प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद को दी इस तस्वीर से ऐसे बधाई कि सब देखते रह गए
प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथ कोविंद के साथ वाली 20 साल पुरानी यादगार तस्वीर जारी कर शुभकामना दी।
नई दिल्ली,[ स्पेशल डेस्क]। 17 जुलाई को मतदान से पहले ही ये साफ हो चुका था कि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। आज जब राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम सामने आया तो औपचारिक तौर पर उनके राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।
जीत के बाद जहां एक तरफ सभी दलों के नेता और पदाधिकारी कोविंद को उनकी शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर पीएम मोदी ने एक तस्वीर जारी की जो बरबस आपका ध्यान आकर्षित कर लेगी।
20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect. pic.twitter.com/IkhnOtYf8N
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
आप के बाएं तरफ दिख रही तस्वीर में रामनाथ कोविंद सफेद सूट में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिख रहे हैं। उनके ठीक बायीं तरफ रामनाथ कोविंद के बेटे- पुत्रवधू, बेटी और उनकी पत्नी खड़ी हैं। ये उस समय की तस्वीर है जब कोविंद राज्यसभा के सदस्य हुआ करते थे और नरेंद्र मोदी पार्टी में महासचिव के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे।दूसरी तस्वीर इस समय की है जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जीत के बाद पीएम मोदी और भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने रामनाथ कोविंद को लड्डू खिलाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने निर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद को शुभकामना दी।
Prime Minister Narendra Modi congratulates President elect #RamNathKovind in Delhi pic.twitter.com/0Ukdkj0kR3
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।