Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद को दी इस तस्वीर से ऐसे बधाई कि सब देखते रह गए

    प्रधानमंत्री मोदी ने रामनाथ कोविंद के साथ वाली 20 साल पुरानी यादगार तस्वीर जारी कर शुभकामना दी।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Thu, 20 Jul 2017 10:51 PM (IST)
    प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद को दी इस तस्वीर से ऐसे बधाई कि सब देखते रह गए

    नई दिल्ली,[ स्पेशल डेस्क]। 17 जुलाई को मतदान से पहले ही ये साफ हो चुका था कि एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। आज जब राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम सामने आया तो औपचारिक तौर पर उनके राष्ट्रपति बनने पर मुहर लग गई। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीत के बाद जहां एक तरफ सभी दलों के नेता और पदाधिकारी कोविंद को उनकी शानदार जीत पर बधाई दे रहे हैं। वहीं अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर पीएम मोदी ने एक तस्वीर जारी की जो बरबस आपका ध्यान आकर्षित कर लेगी। 

    आप के बाएं तरफ दिख रही तस्वीर में रामनाथ कोविंद सफेद सूट में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिख रहे हैं। उनके ठीक बायीं तरफ रामनाथ कोविंद के बेटे- पुत्रवधू, बेटी और उनकी पत्नी खड़ी हैं। ये उस समय की तस्वीर है जब कोविंद राज्यसभा के सदस्य हुआ करते थे और नरेंद्र मोदी पार्टी में महासचिव के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे।दूसरी तस्वीर इस समय की है जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। जीत के बाद पीएम मोदी और भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह ने रामनाथ कोविंद को लड्डू खिलाकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

    पीएम मोदी ने निर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद को शुभकामना दी।