ऐसा है लालू का चुटीला अंदाज, खुद को कहा था 'साधना कट में दिलीप कुमार'
लालू यादव अपने चुटीले बयानों के लिए ही पहचाने जाते हैं। आज वह 70 वर्ष के हो गए।
नई दिल्ली (स्पेशल डेस्क)। लालू प्रसाद यादव भारतीय राजनीति का वह चेहरा हैं जिसे एक खास अंदाज की वजह से पहचाना जाता है। फिर चाहे उनके कभी-कभार इंग्लिश बोलने का अंदाज हो या फिर होले खेलने का अंदाज। यही वजह है कि वह अपने अपने चुटीले बयानों के लिए पहचाने भी जाते हैं। एक बार उन्होंने खुद को साधना कट में दिलीप कुमार तक कह डाला था। राज्य से लेकर केंद्र की राजनीति में अपनी जबरदस्त धमक रखने वाले लालू का आज जन्मदिन है। देश की सियासत का बड़ा चेहरा बन चुके लालू आज 70 साल के हो गए हैं। लालू के कई बयान तो ऐसे हैं जिसे पढ़ने या सुनने के बाद कोई अपनी हंसी नहीं रोक पाता है। ऐसे ही हैं उनके ये बयान :-
- बिहार मेरे चेहरे की तरह चमक रहा है। हम उनकी तरह बकवास नहीं विकास करते है।
- जो नेता, पत्रकार और मीडिया घराना उनके नाम का बाजा नहीं बजाएगा,सरकारी भोंपू नही बनेगा उसपर ये केस, मुक़दमें और छापे डलवाएँगे। यही आपातकाल है।
- लालू ने कहा मैं साधना कट में दिलीप कुमार हूं।
- हाल में लालू प्रसाद अपनी कथित बेनामी संपत्ति को लेकर काफी चर्चा में हैं। दिल्ली-गुड़गांव में हुई आयकर विभाग की छापेमारी के बाद लालू ने मीडिया से कहा- अचक डोले, कचक डोले, खैरा-पीपल कभी ना डोल।
- भाजपा को चैन से रहने नहीं दूंगा। अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं। मोदी सरकार की लंका को भस्म कर दूंगा। हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे। समझ लो, मैं डरने वालों में से नहीं हूं।
इस चेहरे को तो पहचानते ही होंगे आप, जानते हैं अब कैसा है ये बच्चा
- बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गाल की तरह चिकनी बना देंगे। उनके इस बयान को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।
- हेमा मालिनी उनकी फैन है, यह कहे जाने पर लालू ने कहा था कि मैं उनका एयरकंडीशनर हूं।
- रेलवे में चोरी की घटना पर उन्होंने एक बार कहा कि यह तो होते रहता है। - रेल मंत्री के पद पर रहते हुए ही उन्होंने कहा था कि रेल का दायित्व भगवान विश्वकर्मा पर है। मैं उनका काम संभालने के लिए विवश नहीं हूं।
- अपने शासन के दौरान उन्होंने कई बार कहा कि जब-तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू।
- परीक्षा में नकल पर एक बार उन्होंने कहा था कि राजद शासन में इस तरह की बात नहीं सुनी होगी, क्योंकि हम तो छात्रों को पूरी किताब ही दे देते थे।
- मेरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो, मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है।
यह भी पढ़ें: SCO के मंच से पीएम मोदी की स्पीच के दौरान देखने लायक था नवाज शरीफ का चेहरा
- लालू यादव अक्सर धत बुड़बक जरूर बोलते हैं।
- हेमा मालिनी पर एक बार उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्यार दो, प्यार लो..छोटा सा जीवन है।
- एक मौके पर उन्होंने कहा था कि हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे तो पगला जायेंगे।
- रेल मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने एक बार कहा था कि अगर आप गाय को पूरी तरह नहीं दुहेंगे, तो वह बीमार पड़ जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।