Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्ता वेस्टलैंड: मीडिया को मैनेज करने के लिए खर्च किए गए थे 50 करोड़ रूपये

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 04:35 PM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड मामले की रिपोर्ट में मीडिया को नियंत्रित करने के लिए पचास करोड़ रूपये खर्च होने का खुलासा होने के बाद आज संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ।

    नई दिल्ली,(पीटीआई)। अगस्ता वेस्टलैंड मामले को लेकर आज भी लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ। इटली की कंपनी द्वारा भारतीय मीडियो को नियंत्रित करने के लिए 50 करोड़ रूपये खर्च करने की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया जिसे स्वास्थ लोकतंत्र का आधार कहा जाता है, उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि ये अभिव्यक्ति की आजादी का गलत इस्तेमाल करने जैसा है और मीडिया का इसमें शामिल होना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है क्योंकि मीडिया लोकतात्रिक हिस्सा का एक अभिन्न अंग है।

    लेखी के इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़के और उनके साथी कांग्रेसी सांसद वेल में आ गए और सभापति सुमित्रा महाजन से लेखी को रोकने की मांग करने लगे। हंगामा बढ़ता देख सुमित्रा महाजन ने लंच तक सदन को स्थगित कर दिया।

    पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड पर केजरीवाल का ट्वीट- 'मेरे दफ्तर पर रेड तो कांग्रेस पर क्यों नहीं'