Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जून को इतिहास रचेगा इसरो, रिकॉर्ड 20 सेटेलाइट एक साथ करेगा लॉन्‍च

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 10:13 PM (IST)

    इसरो एक बार फिर से कामयाबी का इतिहास दोहराने वाला है। 22 जून को इसरो एक साथ बीस सेटेलाइट लॉन्‍च करेगा। ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलुरु (प्रेट्र)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) 22 जून को एक ही अभियान में रिकॉर्ड 20 सेटेलाइटों को लांच करेगा। इससे पहले उसने 2008 में एक साथ 10 सेटेलाइटों को अंतरिक्ष में पहुंचाया था। इसरो के मुताबिक, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9.25 बजे पीएसएलवी-सी 34 एक साथ 20 सेटेलाइटों को लेकर उड़ान भरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानकोट हमला: आतंकियों को निर्देश देने वाले ने छोड़ा पाक, पहुंचा अफगान

    ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की एक हमले में मौत

    इसरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अभियान तैयारी समीक्षा (एमआरआर) कमेटी और उड़ान प्राधिकार बोर्ड (एलएबी) की बैठक आने वाले दिनों होगी। बैठक में समीक्षा के बाद उलटी गिनती को मंजूरी दी जाएगी। अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले 20 सेटेलाइटों में भारत का पृथ्वी पर्यवेक्षण अंतरिक्ष यान कार्टोसेट-2 भी शामिल है।

    चीनी के निर्यात पर सरकार ने लगाया 20 फीसद शुल्क, कीमत पर लगेगी लगाम

    गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड मामले के 24 दोषियों की सजा का एेेलान कल

    इसके अलावा भारतीय विश्वविद्यालयों के दो सेटेलाइट समेत अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया के सेटेलाइट हैं। सभी 20 सेटेलाइटों का कुल वजन करीब 1,288 किलोग्राम है।

    अमेरिका ने भारत की पीठ में घोंपा खंजर, पाक को दिए 5300 करोड़ रुपये

    'द पैलेस': किसी भी बाहरी आदमी के यहां आने पर है पाबंदी, जानें क्यों

    ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की आशंका से ग्लोबल मार्किट में भूचाल