Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी तरह सुरक्षित है इसरो का आइआरएनएसएस उपग्रह

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 07:39 AM (IST)

    पिछले महीने इसरो द्वारा भेजा गया आइआरएनएसएस 1सी उपग्रह पूरी तरह सुरक्षित है। अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के समकक्ष भारतीय प्रणाली की स्थापना की कड़ी में इसरो ने इस प्रक्षेपित किया था।

    चेन्नई। पिछले महीने इसरो द्वारा भेजा गया आइआरएनएसएस 1सी उपग्रह पूरी तरह सुरक्षित है। अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) के समकक्ष भारतीय प्रणाली की स्थापना की कड़ी में इसरो ने इस प्रक्षेपित किया था। 16 अक्टूबर को लांच किए गए इस उपग्रह के संबंध ने इसरो ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'आइआरएनएसएस 1सी की सेहत पूरी तरह ठीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके सभी घटक सही तरीके से काम कर रहे हैं।' भारतीय नेविगेशन सिस्टम स्थापित करने के लिए इसरो ने कुल सात उपग्रह प्रक्षेपित करने की योजना बनाई है। आइआरएनएसएस 1सी इस कड़ी का तीसरा उपग्रह है। इससे पहले आइआरएनएसएस 1ए और 1बी को प्रक्षेपित किया गया था।