नेचर के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों में इसरो प्रमुख राधाकृष्णन भी
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) के चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन को विज्ञान क्षेत्र की प्रतिष्ठित पत्रिका "नेचर" ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 वैज्ञानिकों में शामिल किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में काम करने वाले किसी भारतीय वैज्ञानिक को इस पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में
चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र (इसरो) के चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन को विज्ञान क्षेत्र की प्रतिष्ठित पत्रिका "नेचर" ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 10 वैज्ञानिकों में शामिल किया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत में काम करने वाले किसी भारतीय वैज्ञानिक को इस पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में जगह दी गई है। देश को अंतरिक्ष क्षेत्र में कई उपलब्धियां दिलाने वाले राधाकृष्णन बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
"मंगलयान" की कामयाबी के बाद दुनिया भर की नजर में आए राधाकृष्णन के साथ इस सूची में विज्ञानकी दुनिया के तमाम दिग्गज मौजूद हैं। भारत के लिहाज से यह एक अहम उपलब्धि है कि इस सूची में यूरोपियन स्पेस एजेंसी "रोसेटा फ्लाइट ऑपरेशंस" के डायरेक्टर एंड्रिया ऐकोमाजो और कई अन्य के साथ राधाकृष्णन का भी नाम आया है।
सूची में नाम आने पर राधाकृष्णन ने कहा, "इस सम्मान से एक विशाल टीम के तालमेल से तैयार हुए एक प्रमुख तकनीकी मिशन के क्रियान्वयन को मान्यता मिली है।" "लीडर" हैं राधाकृष्णन24 सितंबर 2014 को पहले ही प्रयास में भारत के बेहद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "मार्स मिशन" की सफलता में अहम भूमिका निभाने की वजह से राधाकृष्णन की दुनिया भर में तारीफ हुई थी।
डॉक्टर राधाकृष्णन को एक बेहतरीन लीडर माना जाता है। उनकी टीम को साथ लेकर चलने की सोच की बानगी मार्स मिशन की शुरुआत के समय भी देखने को मिली थी। लॉन्च के सफल होने के बाद राधाकृष्णन से जब पूछा गया कि क्या वह "मार्स मैन" कहलाना पसंद करेंगे, तो उन्होंने बेहद विनम्रता से कहा था, "मैं इसरो मैन कहलाना पसंद करूंगा।" मंगलयान के अलावा इस साल मार्क-3 के सफल प्रक्षेपण ने भी दुनिया भर में इसरो का लोहा मनवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।