Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में पैर पसारने के लिए इन कोड वर्ड्स का इस्‍तेमाल करता है 'आईएस'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Sep 2016 12:40 PM (IST)

    भारत में पैर जमाने और अपने आतंकी मंसूबों के लिए आईएस कुछ खास कोड वर्ड्स का इस्‍तेमाल करता है। इसका खुलासा आईएस मॉडयूल से हुई पूछताछ में हुआ है।

    हैदराबाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) भारत में अपनी गतिविधियां चलाने के लिए कुछ खास कोड वर्ड का इस्तेमाल करता है। इनके तहत वह भारत में मौजूद अपने मॉड्यू्ल को दिशा निर्देश भी देता है। इसका खुलासा आईएस से संबंध रखने वाले आरोपियों ने पूछताछ के दौरान किया है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ समय में पकड़े गए इन आरोपियों की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आईएस की खास नजर हैदराबाद पर है। यहां पर बैठे उसके पिठठू इन कोड वर्ड से ही दिशा निर्देश पाते हैं। आईएस के कोड वर्ड में Popo, Jarasim, Afgn, AQ, Arman, Armansani, Zarrar जैसे कई दूसरे शब्द भी शामिल हैं, जिनका अर्थ आईएस के लोग ही समझ पाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक Popo का अर्थ है पुलिस, Jarasim का अर्थ है एनआईए, Afgn AQ का अर्थ अफगानिस्तान अलकायदा है। आतंकियों के लिए सीरिया में बैठे में आईएस के आतंकी यूसुफ अल हिंदी उर्फ शफी जो कि भारत में खासकर हैदराबाद में अपने लिए लड़के तैयार करता है, जिसके एवज में आईएस के वहां बैठे मॉडयूल को पैसे दिए जाते हैं।

    यहां खंड़हर हुई इमारतों से हर रोज ही निकलते हैं मासूमों के शव

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईएस एक वेबसाइट के माध्यम से अपने संदेशों को अपने मॉडयूल तक पहुंचाता है। इस साइट पर वह लोगों को बहकाने के लिए कुछ प्रेरणादायक वीडियो और फोटो अपलोड करता है। आईएस के ज्यादातर आतंकी इसी वेबसाइट का इस्तेमाल अपने लिए करते हैं। एनआईए की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर आईएस भारत में किस तरह से अपने पैर फैला रहा है और उसके काम करने के तरीके क्या हैं।

    यूसुफ के अलावा रिजवान भी भारत में खासतौर पर हैदराबाद में अपने आतंकी तैयार करने के लिए काम करता है। जांच के दौरान महाराष्ट्र से गिरफ्तार मुदाबीर को यूसुफ से पांच लाख मिलने की भी बात सामने आई है। यह रुपया उसके पास हवाला के माध्यम से भेजा गया था।

    ISIS से जुड़ी सभी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें