वादी में फिर निकले आईएस, पाक व आतंकी संगठनों के झंडे
वादी में शुक्रवार को फिर आईएस, पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के पोस्टर व झंडे लहराए गए। इस दौरान जुलूस निकाल रहे अलगाववादी तत्वों व पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में करीब 12 लोग घायल हो गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी हैं। पुलिस ने कई युवकों को...
श्रीनगर। वादी में शुक्रवार को फिर आईएस, पाकिस्तान और आतंकी संगठनों के पोस्टर व झंडे लहराए गए। इस दौरान जुलूस निकाल रहे अलगाववादी तत्वों व पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में करीब 12 लोग घायल हो गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी हैं। पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में भी लिया है।
सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही आशंका थी कि नमाज के बाद राष्ट्रविरोधी तत्व गड़बड़ी कर सकते हैं। उनके मंसूबे भांपते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दोपहर तक स्थिति पूरी तरह शांत रही, लेकिन नमाज-ए-जुमा के साथ ही डाउन-टाउन में हालात बदल गए और भड़काऊ नारे लगाते हुए युवकों ने एतिहासिक जामिया मस्जिद के बाहर जुलूस निकालने का प्रयास किया। इनमें से कई युवकों ने पाकिस्तान और आईएस के झंडों के अलावा हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सलाहुद्दीन समेत कई अन्य आतंकी कमांडरों के पोस्टर भी उठा रखे थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो पथराव शुरू हो गया। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठियां और आंसूगैस के साथ पैलेट गन का सहारा लिया।
नौहट्टा, गोजवारा, राजौरीकदल समेत डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच देर शाम तक ¨हसक झड़पें चलती रही। हालांकि पुलिस ने इस दौरान घायल हुए लोगों की संख्या की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि पांच पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन के करीब लोग जख्मी हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।