Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए.. आखिर तारीख 26 और अनहोनी का क्या है संयोग

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Mon, 26 Oct 2015 08:14 PM (IST)

    26 का कालचक्र दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। इतिहास के पन्नों में दर्ज ज्यादातर बड़े हादसे भूकंप, सुनामी जिनमे अनगिनत लोगों की जान गई.. 26 तारीख को ही हुए हैं। इन हादसों में कई परिवार उजड़ गए और कई अब भी उन घटनाओं से उबर नहीं

    नई दिल्ली। 26 का कालचक्र दुनिया के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। इतिहास के पन्नों में दर्ज ज्यादातर बड़े हादसे भूकंप, सुनामी जिनमे अनगिनत लोगों की जान गई.. 26 तारीख को ही हुए हैं। इन हादसों में कई परिवार उजड़ गए और कई अब भी उन घटनाओं से उबर नहीं पाए हैं। पाकिस्तान में आए भूकंप के बाद 26 तारीख सभी को डराने लगी है। आप भी इस हैरान कर देने वाले आंकड़े को जानकर चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत व पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, पाक में 58 की मौत

    -चीन भूकंप
    26 जुलाई 1976

    -गुजरात भूकंप
    26 जनवरी 2001

    -हिंद महासागर में सुनामी
    26 दिसंबर 2004

    -मुंबई हमला 26/11
    26 नवंबर 2008

    -ताइवान में भूकंप
    26 जुलाई 2010

    -जापान भूकंप
    26 फ़रवरी 2010

    -हाल ही में नेपाल में आए भूकंप
    26 अप्रैल 2015

    -रोड्स भूकंप 26 जून 1926

    -उत्तरी अमेरिका में आए भूकंप 26 जनवरी 1700

    -यूगोस्लाविया भूकंप 26 जुलाई 1963

    -मेरापी ज्वालामुखी विस्फोट 26 अक्टूबर 2010

    -बैम, ईरान में आए भूकंप

    -26 दिसम्बर 2003 (60,000 मृत)

    -सबा ज्वारीय लहरों 26 दिसंबर
    1996 (1,000 मृत)

    -तुर्की earthquke 26 दिसंबर
    1939 (41,000 मृत)

    -Kansu, चीन में आए भूकंप के 26 दिसम्बर 1932 (70,000 मृत)

    -पुर्तगाल भूकंप 26 जनवरी 1951 (30,000 मृत)

    -Krakatau ज्वालामुखी विस्फोट 26 अगस्त 1883 (36,000 मृत)

    -सुनामी दिसंबर 26, 2004

    -Tasik भूकंप 26
    जून 2010

    -चीन भूकंप 26 जुलाई 1976

    -ताइवान में आए भूकंप 26 जुलाई 2010

    -जापान भूकंप फ़रवरी 26, 2010

    -Mentawai सुनामी 26 अक्टूबर 2010

    -गुजरात भूकंप 26 जनवरी 2001

    -मुंबई हमला 26/11

    -मुंबई 26 जुलाई 2005 में बाढ़