अफस्पा हटे तो तुरंत बंद कर दूंगी अनशन : इरोम शर्मिला
बीते 16 साल से अनशन पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने अदालत में कहा कि अगर मणिपुर से अफस्पा को हटा लिया जाए तो तुरंत अपना अनशन बंद कर देंगी।
नई दिल्ली। बीते 16 साल से अनशन पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने अदालत में कहा कि अगर मणिपुर से अफस्पा को हटा लिया जाए तो तुरंत अपना अनशन बंद कर देंगी।
अदालत के समक्ष इरोम शर्मिला ने प्रधानमंत्री से मिलने की भी इच्छा जताई। शर्मिला ने कहा कि उसने लंबे समय पहले प्रधानमंत्री से मिलकर इस विषय पर बात करने की इच्छा जताई थी, परन्तु अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है।
उन्हें बीते 16 साल से ट्यूब के माध्यम से खाना दिया जा रहा है। अक्टूबर, 2006 में जंतर-मंतर पर आयोजित एक समारोह के दौरान आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में उनपर पटियाला हाउस कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।
महानगर दंडाधिकारी हरविंद सिंह के समक्ष मामले में अंतिम बहस के दौरान सरकारी वकील की तरफ से कहा कि शर्मिला ने खुद की जान लेना का प्रयास किया था, जो अपराध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।