Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफस्पा हटे तो तुरंत बंद कर दूंगी अनशन : इरोम शर्मिला

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2016 06:56 AM (IST)

    बीते 16 साल से अनशन पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने अदालत में कहा कि अगर मणिपुर से अफस्पा को हटा लिया जाए तो तुरंत अपना अनशन बंद कर देंगी।

    नई दिल्ली। बीते 16 साल से अनशन पर बैठीं सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने अदालत में कहा कि अगर मणिपुर से अफस्पा को हटा लिया जाए तो तुरंत अपना अनशन बंद कर देंगी।

    अदालत के समक्ष इरोम शर्मिला ने प्रधानमंत्री से मिलने की भी इच्छा जताई। शर्मिला ने कहा कि उसने लंबे समय पहले प्रधानमंत्री से मिलकर इस विषय पर बात करने की इच्छा जताई थी, परन्तु अब तक उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें बीते 16 साल से ट्यूब के माध्यम से खाना दिया जा रहा है। अक्टूबर, 2006 में जंतर-मंतर पर आयोजित एक समारोह के दौरान आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में उनपर पटियाला हाउस कोर्ट में मुकदमा चल रहा है।

    महानगर दंडाधिकारी हरविंद सिंह के समक्ष मामले में अंतिम बहस के दौरान सरकारी वकील की तरफ से कहा कि शर्मिला ने खुद की जान लेना का प्रयास किया था, जो अपराध है।

    comedy show banner
    comedy show banner