Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल तक अनशन करने वाली इरोम शर्मिला ने की ब्रिटिश पार्टनर से शादी

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 04:30 PM (IST)

    शादी के बाद के प्लान के बारे में पूछे जाने पर इरोम ने बताया है कि कोडइकनाल में ही रहेंगी मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के खिलाफ नये सिरे से लड़ाई शुरू करेंगी।

    16 साल तक अनशन करने वाली इरोम शर्मिला ने की ब्रिटिश पार्टनर से शादी

    कोडइकनाल, पीटीआई। 16 साल तक अनशन करने वाली और आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने पुराने साथी डेसमंड कॉटिन्हो से शादी रचा ली है। इरोम ने तमिलनाडु के कोडइकनाल के उप रजिस्ट्रार के ऑफिस में विवाह किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि करीब दो महीने तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद इरोम और डेसमंड की शादी हुई है। इरोम ने अपनी शादी के लिए अपने किसी भी करीबी को न्योता नहीं दिया था, यहां तक कि इस शादी में दोनों के परिवार से कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ।

    शादी से पहले इरोम ने कहा कि वह जल्द ही मां को फोन करेंगी। साथ ही इरोम ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए इनविटेशन कार्ड नहीं बनवाये थे और हमारी शादी में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आने वाला है। इरोम ने बताया है कि गुरुवार को उन्हें उप रजिस्ट्रार के ऑफिस से शादी का प्रमाण पत्र मिलने की उम्मीद है। साथ ही इरोम ने जल्द ही होने वाले शादी के एक छोटे से फंक्शन के बारे में भी जानकारी दी।

    शादी के बाद के प्लान के बारे में पूछे जाने पर इरोम ने बताया है कि कोडइकनाल में ही रहेंगी मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून के खिलाफ नये सिरे से लड़ाई शुरू करेंगी।

    बता दें कि 44 साल की यह कार्यकर्ता तब सुर्खियों में आ गईं थी जब उन्होंने मणिपुर में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून 1958 (AFSPA) को हटाने की मांग को लेकर चार नवम्बर 2000 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की थी।

    इरोम ने पिछले साल अगस्त में अपना 16 साल तक चला अनशन तोड़ा था और राजनीति में आने का फैसला किया था। इस चुनाव में उनकी पार्टी ‘पीपल्स रीसर्जन्स एंड जस्टिस एलांयस’ को बुरी तरह शिकस्त खानी पड़ी थी। इरोम को भी इस चुनाव में महज 90 वोट मिले जिसके बाद उन्होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान भी कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: इरोम शर्मिला की शादी पर आपत्ति खारिज