राजधानी हादसा: नक्सली हमले की सूचना पर रेलवे व पुलिस आमने-सामने
पटना, जागरण संवाददाता। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हादसे के पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे को नक्सली बंदी की सूचना देने और रेल अधिकारियों द्वारा इससे अनभिज्ञता जाहिर करने से उहापोह की स्थिति बन गई है। इस बीच क्षतिग्रस्त ट्रैक के दुरुस्त होने के बाद दुर्घटना के 34 घंटे बाद छपरा-सोनपुर रेलखंड पर परिचालन शुरू हो गया है। जांच के दौरान पुलिस को
पटना, जागरण संवाददाता। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस हादसे के पूर्व स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे को नक्सली बंदी की सूचना देने और रेल अधिकारियों द्वारा इससे अनभिज्ञता जाहिर करने से उहापोह की स्थिति बन गई है। इस बीच क्षतिग्रस्त ट्रैक के दुरुस्त होने के बाद दुर्घटना के 34 घंटे बाद छपरा-सोनपुर रेलखंड पर परिचालन शुरू हो गया है। जांच के दौरान पुलिस को एक लोहे का टुकड़ा मिला है। पुलिस इसकी फोरेंसिक जांच कराएगी।
सारण एसपी सुधीर कुमार के अनुसार उन्होंने दुर्घटना के तीन दिन पूर्व ही रेलवे के सभी आलाधिकारियों व जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों को पत्र लिखकर किसी अनहोनी के बाबत आगाह किया था। एसपी ने अपने पत्र में कहा था कि 19 जून को सूचना मिली है कि भाकपा माओवादी के सचिव रामबाबू राम उर्फ राजन ने उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी के माध्यम से 25 जून को तिरहुत व सारण क्षेत्र में बंद का आह्वान किया है। बंद के दौरान ट्रेनों का परिचालन बाधित करने के साथ-साथ रेलवे संपत्ति तथा यात्रियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा सकता है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक का भी कहना है कि सारण के एसपी द्वारा 22 जून को सोनपुर रेल डिविजन के डीआरएम और वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखकर माओवादियों के बंद का उल्लेख करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों की पायलेटिंग कराने को कहा गया था मगर डीआरएम और सीनियर डीओएम ने ऐसे किसी पत्र के मिलने से साफ तौर पर इन्कार किया है। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्हें एसपी का कोई पत्र नहीं मिला है। ज्ञात हो कि सोनपुर मंडल के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर मंगलवार को देर रात सवा दो बजे नई दिल्ली से गुवाहाटी जाने वाली 12236 डाउन राजधानी एक्सप्रेस गेट डाउन ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें चार यात्रियों की मौत हुई थी।
34 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू
छपरा। राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना के 29 घंटे बाद अप साइड के ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। उसके पांच घंटे बाद डाउन साइड की ट्रैक पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। अप एवं डाउन साइड के ट्रैक पर सबसे पहले मालगाड़ियों को चलाया गया। छपरा जंक्शन पर बृहस्पतिवार को सबसे पहले अप बलिया-सियालदह एक्सप्रेस पहुंची। इस घटना के बाद छपरा-सोनपुर रेलखंड पर अप एवं डाउन साइड में ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था। मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर राकेश तिवारी ने बताया कि छपरा-सोनपुर रेलखंड की अप व डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है।
रेलवे ट्रैक से जब्त किया लोहे का टुकड़ा
छपरा। राजधानी एक्सप्रेस के विशुनपुरा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद इस मामले में गेटमैन अरुण कुमार शुक्ला द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस ने रेलवे ट्रैक से लोहे के टुकड़ा व अन्य कुछ सामानों को जब्त किया है। इसे पुलिस फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजेगी। पुलिस अन्य कई बिन्दुओं पर भी सघन जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।