Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों की घुसपैठ से बाज नहीं आ रहा पाक

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 09:33 PM (IST)

    कहने की जरुरत नहीं है कि भारतीय सेना के जवानों ने हर कोशिश को नाकाम कर दिया है लेकिन इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों की मदद से बड़े हमले करने की साजिश देना जारी रखे हुए है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से मुस्तैदी बढ़ा दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान के रुख में बदलाव नहीं आ रहा है। पाकिस्तान सेना आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की हरकत से बाज नहीं आ रही है। हाल यह है कि पिछले एक हफ्ते में भी 18 बार आतंकियों को विभिन्न जगहों से भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश हुई है। कहने की जरुरत नहीं है कि भारतीय सेना के जवानों ने हर कोशिश को नाकाम कर दिया है लेकिन इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान भारत में आतंकियों की मदद से बड़े हमले करने की साजिश देना जारी रखे हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को बुला कर अपनी गंभीर नाराजगी जताई। यह भी उल्लेखनीय तथ्य है कि हफ्ते भर में भारत पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारियों को तीन बार बुला कर अपनी नाराजगी जता चुका है। उधर, पाकिस्तान भी लगातार इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को बुला कर भारत पर अकारण गोलीबारी करने का आरोप लगा रहा है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि पाकिस्तान न सिर्फ अकारण गोलीबारी कर रहा है बल्कि आतंकियों को घुसपैठ कराने की भी कोशिश हो रही है। 9 सितंबर से 15 सितंबर के बीच पाकिस्तान सेना की तरफ से 12 बार सीज फायर उल्लंघन किया जा चुका है। भारतीय पोस्ट पर पाकिस्तान की तरफ से अब 120 मिलीमीटर हेवी मोर्टार दागे जा रहे हैं जो उनकी मंशा बताता है। यह साफ तौर पर वर्ष 2003 में दोनो देशो के बीच हुई संधि का उल्लंघन है। यही नहीं पाकिस्तान सेना की तरफ से आतंकियों को भारत में घुसाने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है।

    स्वरूप ने बताया कि पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी को भारतीय सैनिक चंदू बाबू लाल चौहान के बारे में भी पूछा गया है। चौहान छह हफ्ते पहले गलती से पाकिस्तान सीमा में पहुंच गया था। उसे पाकिस्तान सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। भारत चौहान को सही सलामत वापस लौटाने की मांग कर रहा है। अभी तक पाकिस्तान की तरफ से इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।