Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश उत्सव में धूम मचाने को तैयार है देश के सबसे ऊंचे गणपति

    By Edited By:
    Updated: Fri, 29 Aug 2014 11:13 AM (IST)

    हैदराबाद। गणेश महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही शुक्रवार देश भर के पंडालों और घरों में गणपति को स्थापित करने का भी दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को इसकी बधाई दी है। गणपति बप्पा के कोलाहल के बीच 10 दिनों तक महाराष्ट्र समेत देश के सभी हिस्सों में गणपति पूजा से माहौल भक्तिमय ब

    हैदराबाद। गणेश महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही शुक्रवार देश भर के पंडालों और घरों में गणपति को स्थापित करने का भी दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी देशवासियों को इसकी बधाई दी है। गणपति बप्पा के कोलाहल के बीच 10 दिनों तक महाराष्ट्र समेत देश के सभी हिस्सों में गणपति पूजा से माहौल भक्तिमय बना रहेगा। शिवपुराण के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को ही मंगलमूर्ति भगवान गणेशजी का जन्म हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश चतुर्थी के मौके पर हैदराबाद में भी भारी उत्साह है। लोग इस त्योहार को धूम-धाम से मनाने के लिए तैयार हैं। यहां पर बनी 60 फीट ऊंची गणेश जी की प्रतिमा सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। इसे देश की सबसे ऊंची गणपति प्रतिमा बताया जा रहा है।

    इस साठ फीट ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। यह मूर्ति खैरताबाद गणेश उत्सव कमेटी द्वारा बनाई गई है। इसको करीब दो सौ कारीगरों ने दिन रात एक कर तीन माह में बनाया है। इसके साथ ही राजमुंदरी का साढ़े सात टन का लड्डू भी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

    पढ़ें: घर-घर विराजें विघ्नहर्ता

    जय देव जय देव जय मंगलमूर्ति, शहर में गणेशोत्सव की तैयारी