Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा आज से बंद

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 09 Oct 2015 01:55 AM (IST)

    नेपाल में मधेशी आंदोलन के कारण शुक्रवार से भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा बंद की जा रही है। इन दिनों काठमांडू के लिए दो से चार सवारियां ही मिल रही हैं।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। नेपाल में मधेशी आंदोलन के कारण शुक्रवार से भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा बंद की जा रही है। इन दिनों काठमांडू के लिए दो से चार सवारियां ही मिल रही हैं। इस कारण बस को बनारस से नेपाल जाने व आने में रोडवेज प्रबंधन को प्रतिदिन 25 हजार रुपये का नुकसान हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत व नेपाल सरकार के संयुक्त प्रयास से पिछले वर्ष वाराणसी-काठमांडू के बीच वातानुकूलित बस सेवा शुरू की गई थी। एक दिन भारत और दूसरे दिन नेपाल सरकार की बसें चलाई जाती हैं। इसका शुभारंभ बनारस में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। तब से अब तक यह बस सवारियों का संकट झेल रही है। कभी दस तो कभी 15-20 सवारियां ही मिलती हैं, इनमें ज्यादातर गोरखपुर तक की होती थीं।

    नेपाल में मधेशी आंदोलन की हलचल बढ़ जाने के कारण सवारियों की संख्या घटकर दो से चार हो गईं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि नेपाल में शांति होने व वहां का माहौल देखकर ही मैत्री बस चलाई जाएगी।