Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलभूषण जाधव के बाद पाकिस्तान में एक और भारतीय नागरिक गिरफ्तार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 22 May 2017 10:11 AM (IST)

    भारतीय नागरिक पर विदेशी कानून के एक्ट 14 के तहत केस दर्ज किया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुलभूषण जाधव के बाद पाकिस्तान में एक और भारतीय नागरिक गिरफ्तार

    इस्लामाबाद, प्रेट्र। कुलभूषण जाधव को लेकर चल रहे विवाद के बीच पाकिस्तान ने एक और भारतीय को गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद के एफ-8 इलाके से इस भारतीय को पर्याप्त यात्रा दस्तावेज न होने के चलते गिरफ्तार किया गया। भारतीय उच्चायोग को इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के सामा टीवी के अनुसार गिरफ्तार किये गए आदमी के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार किये गए व्यक्ति पर क्या आरोप लगाए गए हैं इसका सही पता अभी नहीं चल सका है।

    गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी को लेकर भारत-पाक के रिश्तों में खटास आ गई है। जाधव की गिरफ्तारी का मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने अपने अंतरिम फैसले में जाधव की फांसी पर रोक लगा रखी है।

    भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी जाधव को ईरान से अगवा करके पाकिस्तान ले जाया गया था और वहां उन्हें खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताकर सैन्य अदालत ने फांसी दिये जाने का आदेश दिया। लगातार 16 बार जाधव से मिलने की अर्जी खारिज होने के बाद भारत सरकार हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय गई।

    यह भी पढ़ें: जाधव मामले में अटॉर्नी जनरल अश्तर करेंगे पाक की पैरवी