Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय डीजीएमओ ने पाक को चेताया, नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करें

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Nov 2017 08:58 PM (IST)

    फोन पर बातचीत के दौरान शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने अपने पाकिस्तानी प्रतिपक्षी से कहा कि पाकिस्तानी सेना के बर्ताव में शांति कायम रखने की इच्छा की कमी लग रही है।

    भारतीय डीजीएमओ ने पाक को चेताया, नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करें

    नई दिल्ली, प्रेट्र : भारतीय सेना में सैन्य अभियानों के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने पाकिस्तानी प्रतिपक्षों से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब शांति और समरसता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाएं।

    फोन पर बातचीत के दौरान शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने अपने पाकिस्तानी प्रतिपक्षी से कहा कि पाकिस्तानी सेना के बर्ताव में शांति कायम रखने की इच्छा की कमी लग रही है। साथ ही वह अपने सैन्य बलों की गतिविधियों से भी अनजान बन रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भट्ट ने कई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बल बिना किसी उकसावे के ही भारी गोलाबारी करते हैं। दोनों देशों के डीजीएमओ स्तर पर टेलीफोन पर हुई बातचीत दरअसल पाकिस्तानी पक्ष के आग्रह पर हुई है।

    सूत्रों ने बताया कि ले.जनरल भट्ट ने पाकिस्तानी प्रतिपक्षी डीजीएमओ मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को पाकिस्तान के मुख्यालय से अलग-थलग चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मुख्यालय शांति की इच्छा जता चुका है। लेकिन नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैन्य बल बेवजह भारी गोलाबारी करते हैं। इसके बाद भट्ट ने पाकिस्तानी प्रतिपक्षी से कहा कि वह विश्वसनीयता में आई रिक्तता को भरें। ताकि नियंत्रण रेखा पर शांति कायम की जा सके।

    उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना डीजीएमओ ने आरोप लगाया है कि भारतीय सुरक्षा बल बेवजह फायरिंग करते हैं और नियंत्रण रेखा पर पूंछ सेक्टर में नागरिक आबादी पर गोलीबारी करते हैं। हालांकि भट्ट ने यह साफ कर दिया है कि भारतीय सेना हमेशा नियमों का पालन करती है और किसी भी सूरत में नागरिकों को निशाना नहीं बनाती है।

    यह भी पढ़ेंः जानें, कैसे खुद कश्मीरी मुसलमान ही कलंकित कर रहे हैं कश्मीरियत को

    यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: लखवी के भतीजे समेत लश्कर के 6 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद