PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो फुटेज जारी करने के लिए सेना ने दी सहमति
पीओके में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो सबूत जारी करने को लेकर सेना ने अपनी सहमति दे दी है।
नई दिल्ली(जेएनएन)। पीओके में आतंकी कैंपों पर सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने के लिए भारतीय सेना ने सहमति दे दी है। इस पर अब अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय को लेना है।
भारतीय सेना के आला अधिकारियों के मुताबिक, सेना चाहती है कि इस बात के सबूत सबके सामने रख देने चाहिए, जिससे उन लोगों को भी जवाब मिल जाएगा जो सेना के इस ऑपरेशन पर संदेह व्यक्त कर रहे हैं। पाकिस्तान के अलावा विपक्षी दलों के कई नेती भी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग चुके हैं, जिनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता संजय निरुपम भी शामिल हैं।
पढ़ें- सामने आए सर्जिकल स्ट्राइक के चश्मदीद, बोले- ट्रकों में भर कर लाशों को हटाया
शीर्ष वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि स्ट्राइक की फुटेज को जारी किया जाए कि नहीं, यह पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर करेगा। सरकार अभी पत्ते खोलने के मूड में कम और इंतजार के मूड में ज्यादा नजर आ रही है। यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि फुटेज को जारी करने से दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव और बढ़ सकता है।
तस्वीरें: दुश्मन की हर चाल पर भारतीय सीमा पर मुस्तैद जवानों की निगाहें
आर्मी के रणनीतिकारों का कहना है कि वीडियो के साथ-साथ इस ऑपरेशन के फोटोग्राफ भी मौजूद हैं, जिन्हें सैनिकों ने मानव रहित विमान (यूएवी) से शूट किया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "इसमें कोई शक नहीं है कि इस स्ट्राइक से आतंकी ठिकानों को भारी नुकसान हुआ है औऱ सरकार के पास इसके सबूत भी हैं कि हमारे जवानों ने किस तरह से प्रभावी जवाब दिया। "
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।