भविष्य में अपने दम पर विश्व कप खेलेगा भारत : राठौड़
केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा, हमने शुरुआत कर दी है यहीं नहीं रुकेंगे, फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करना गर्व की बात...
कोलकाता, प्रेट्र। केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उम्मीद जताई कि फीफा अंडर-17 विश्व कप की सफलता देश के युवा फुटबॉलरों को निकट भविष्य में विश्व कप में खुद क्वालीफाई करने के लिए प्रेरित करेगी।
राठौड़ ने रविवार को कहा, 'हमने शुरुआत कर दी है। हमें यहीं नहीं रुकना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हम अंडर-20 विश्व कप की मेजबानी हासिल करने में कामयाब रहेंगे ताकि यह शुरुआत और बड़ी हो सके। मुझे लगता है कि अगर चीजें ऐसे ही चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब भारतीय टीम अपने दम पर विश्व कप में जगह बनाएगी।'
विश्व कप के पुरस्कार वितरण समारोह के लिए आमंत्रित किए गए राठौड़ ने कहा कि फीफा जैसी बड़ी खेल संस्था का ध्यान भारत की तरफ है और हमें इसका फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह गर्व की बात है कि फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी भारत को मिली। इसने विश्व स्तर पर भारत के महत्व को और अधिक बढ़ाया है। अब बड़ी प्रतियोगिताएं और खेल जिनका आयोजन पहले देश में नहीं होता था वे भी यहां आना चाह रहे हैं। इस दौरान प्रशंसकों की प्रतिक्रिया शानदार रही। हमने अंडर-17 विश्व कप में स्टेडियम में दर्शकों के हिसाब से नया रिकॉर्ड बनाया।'
ओलंपिक रजत पदकधारी इस निशानेबाज ने कहा कि अंडर-17 विश्व कप के दौरान फुटबॉल पूरे देश में लोकप्रिय हुआ। फुटबॉल देश के कुछ हिस्सों जैसे कि पश्चिम बंगाल, गोवा और पूर्वोत्तर में ज्यादा लोकप्रिय है। यह अच्छा मौका है कि हम इसकी लोकप्रियता का विस्तार पूरे देश में करें। हमें इसका पूरा इस्तेमाल करना होगा। हम और अधिक बुनियादी ढांचा तैयार करके और कोष व संसाधनों के जरिये एलीट खिलाडि़यों को तैयार करके केंद्र की ओर से पूर्ण जिम्मेदारी लेते हैं। आपने देखा होगा कि यहां बुनियादी ढांचा और जो संशोधन किए गए वह काफी संतोषजनक हैं। अब हमें आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।