जाकिर नाइक पर बोले राजनाथ सिंह- आतंकवाद से समझौता नहीं करेगा भारत
केंद्र सरकार ने जाकिर नाइक पर सख्ती के संकेत दिए हैं। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली (एएनआई)। ढाका आतंकी हमले के बाद भारतीय एजेंसियों के निशाने पर आए विवादित मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक पर केंद्र सरकार ने सख्ती के संकेत दिए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज साफ कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार समझौता नहीं करेगी।
राजनाथ ने बताया कि 'जाकिर नाइक के भाषणों को ध्यान में रखा गया है। इसको लेकर जरूरी आदेश दिया गया है।' राजनाथ ने कहा कि 'जाकिर के बयानों की सीडी की जांच की जा रही है। जहां तक भारत सरकार का सवाल है तो हम आतंक के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।'
बता दें गुरुवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने भी कहा था कि जाकिर नाइक के भाषण आपत्तिजनक हैं और सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी।
जाकिर नाइक के साथ कनेक्शन पर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, दिया ये बयान
संसद में भी गूंजेगा मुद्दा
इस बीच भाजपा नेता किरीट सौमेया ने कहा कि संसद के आगामी सत्र में सरकार जाकिर नाइक के भाषण के मुद्दे को उठाएगी।
गौरतलब है कि ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद ये खबरें सामने आई थी कि हमले में शामिल दो आतंकी जाकिर नाइक के धर्म पर दिए उपदेशों से प्रभावित थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों को नाइक के उपदेशों से प्रेरित बताया गया है। इससे पहले, भारत से भागकर ISIS में शामिल होने वाले लड़कों को भी नाइक से ही प्रभावित बताया गया था। बांग्लादेश में भी नाइक की भूमिका को लेकर जांच शुरू हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।