Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले के बाद हो सकती है कड़ी कार्रवाई, सरकार विकल्पों पर कर रही विचार

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2016 11:25 AM (IST)

    उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत अब पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के मूड में है। डीजीएमओ ले.जनरल रणवीर सिंह ने कहा है कि सेना हिंसा व हमले से निपटने में सक्षम है।

    नई दिल्ली, ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के कैंप पर हमले के दूसरे दिन सरकार ने पाकिस्तान को जवाब देने की ठान ली है। सोमवार को दिनभर हुई बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। इससे पहले सैन्य अभियान महानिदेशक ले.जनरल रणवीर सिंह ने कहा--'मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। कार्रवाई कब व कहां होगी यह सेना तय करेगी। सेना जवाब देने में सक्षम है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार कार्रवाई पर विपक्ष को भरोसे में लेने के लिए जल्द सर्वदलीय बैठक बुला सकती है।

    राष्ट्रपति से मिले मोदी

    दिनभर बैठकों के बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन जाकर प्रणब मुखर्जी से मिले। उन्होंने राष्ट्रपति को उड़ी हमले के बाद के हालात से अवगत कराया। राष्ट्रपति तीनों सेनाओं के कमांडर हैं। इस लिहाज से इस चर्चा को सरकार की ओर से गंभीर जवाबी कदम उठाने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

    देशभर में गुस्से की लहर

    हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए। वाराणसी में लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती की। लखनऊमें आतंकी हमले पर विशेषष नमाज पढ़ी गई।

    'सक्षम है सेना'- डीजीएमओ

    डीजीएमओ ले.जनरल रणवीर सिंह ने कहा है कि सेना हिंसा व हमले से निपटने में सक्षम है। सेना ने नियंत्रण रेखा व अंदरूनी हिस्सों में आतंकवाद से निपटने में संयम बरता है, लेकिन इनका माकूल जवाब देने को हम तैयार हैं।

    घायल जवान ने तोड़ा दम

    हमले में गंभीर रूप से घायल सिपाही के. विकास जर्नादन ने सोमवार को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। विकास व दो अन्य जवानों को रविवार को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। रविवार को हुए हमले में 17 जवान शहीद हुए थे और 23 घायल।

    उड़ी हमले से चीन स्तब्ध, हिंसा व तनाव पर जताई गहरी चिंता

    ये हो सकते हैं पाक पर कार्रवाई के विकल्प

    कूटनीतिक

    1. पाक को आतंकी राष्ट्र घोषित कराया जा सकता है।

    2. उससे कूटनीतिक रिश्ते तोड़े। दुनिया में उसे अलग-थलग करे।

    3. पाक से व्यापारिक, द्विपक्षीय रिश्ते तोड़े जाएं। ट्रेन व बस सेवाएं बंद हों।

    सैन्य

    1. पीओके में आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों पर हवाई हमले।

    2. जैश के सरगना मसूद अजहर व उसके जैसे अन्य आकाओं का सफाया।

    3. छोटी सैन्य कार्रवाई से शुरू कर बड़ा संग्राम छेड़ना।

    ये भी हैं विकल्प

    1. संयुक्त राष्ट्र में पाक को बेनकाब करें और विश्व नेताओं से दबाव डलवाएं कि वह मसूद अजहर, हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगनाओं पर कार्रवाई करे।

    2. अमेरिका, रूस, चीन व खाड़ी के देशों के जरिए पाकिस्तान की घेराबंदी की जाए।

    रूस ने रद्द किया पाक संग सैन्य अभ्यास

    रूस ने पाक को झटका देते हुए पीओके में पाक सेना के साथ 24 सितंबर से शुरू होने वाला संयुक्त सैन्य अभ्यास रद्द कर दिया है।

    चीन को सीपीईसी की चिंता

    चीन के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हू शिशेंग ने भी हमले की क़़डी निंदा की है। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के भविष्य पर इस्लामाबाद से बात की जाएगी।

    उड़ी हमले के बाद पाक को रूस का आइना, संयुक्त सैन्य अभ्यास से इनकार

    comedy show banner
    comedy show banner