Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्‍तान में फंसे लोगों के लिए भारत ने बढ़ाए हाथ, बनाई नई e-Emergency X-Misc वीजा कैटेगरी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 10:07 AM (IST)

    भारत ने अफगानिस्‍तान के हालातों के मद्देनजर वीजा की एक नई कैटेगरी बनाई है। ये कैटेगरी उन लोगों को सबसे अधिक फायदा पहुंचाएगी जो लोग वहां से तुरंत निकलन ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत ने अपनी वीजा नीति में कुछ बदलाव किया है।

    नई दिल्‍ली (एएनआइ)। भारत सरकार ने अफगानिस्‍तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए अपनी वीजा नीति में कुछ बदलाव किया है। इस बदलाव का मकसद अफगानिस्‍तान में फंसे लोगों की मदद करना है। इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने e-Emergency X-Misc Visa कैटेगरी की शुरुआत की है। ये कैटेगरी खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो तालिबान से अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ना चाहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 15 अगस्‍त को तालिबान ने काबुल पर कब्‍जा कर सत्‍ता पर नियंत्रण कर लिया है। अब उसका सत्‍ता पर काबिज होना महज एक औपचारिकता भर ही रह गया है। तालिबान को लेकर अफगान नागरिकों में दहशत व्‍याप्‍त है। इसकी एक बड़ी वजह है कि वो पूर्व में तालिबान का शासन और उसकी क्रूरता को देख चुके हैं। यही वजह है कि वो जल्‍द से जल्‍द अपने बेहतर भविष्‍य के लिए देश छोड़ना चाहते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए भारत ने वीजा की ये नई कैटेगरी बनाई है। 

    गौरतलब है कि सोमवार को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने दुनिया से अपील की थी कि वो अफगानिस्‍तान नागरिकों की मदद के लिए आगे आएं। उन्‍होंने ये भी अपील की थी कि अफगान शरणार्थियों को अपने यहां पर शरण देने से कोई भी देश पीछे न रहे। यूएन की इस अपील के बाद भारत सरकार की नई वीजा कैटेगरी इन लोगों के लिए वरदान साबित होगी। 

    अमेरिका ने रविवार को 600 से अधिक अफगानियों को अपने वायु सेना के विमान ग्‍लोबल मास्‍टर से सुरक्षित कतर पहुंचाया था। हालांकि, अब उसका ध्‍यान पूरी तरह से अपने नागरिकों और जवानों को काबुल से सुरक्षित निकालने पर लगा हुआ है। अमेरिका के अफगानिस्‍तान से हाथ खड़े करने के बाद वहां के हालात तेजी से बदले हैं। महज चार माह के अंदर ही तालिबान ने अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा कर सभी को चौंका दिया है। इस तेजी ने अमेरिका को भी हैरान कर दिया है।