Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान को भारत की चेतावनी, हुर्रियत से रहें दूर

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 01:32 PM (IST)

    भारत- पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित एनएसए वार्ता के टलने के पूरे आसार बन गये हैं। हुर्रियत नेताओं से मिलने पर अड़े पाकिस्तान को भारत ने बेहद सख्त सलाह दी है कि पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज का हुर्रियत नेताओं से मुलाकात सही कदम नहीं होगा। इस सलाह को

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। भारत- पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित एनएसए वार्ता के टलने के पूरे आसार बन गये हैं। हुर्रियत नेताओं से मिलने पर अड़े पाकिस्तान को भारत ने बेहद सख्त सलाह दी है कि पाक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) सरताज अजीज का हुर्रियत नेताओं से मुलाकात सही कदम नहीं होगा। इस सलाह को भारत की तरफ से दी गई धमकी माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर पाकिस्तान अपने रवैया नहीं बदलता है तो प्रस्तावित बातचीत टाली जा सकती है। इस तरह से गेंद पाकिस्तान के पाले में डाल दी गई है। भारत पाकिस्तान की तरफ से प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार कर रहा है जो आज शाम तक आने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हुर्रियत नेताओं के साथ अजीज की बातचीत उफा की भावना के मुतािबक नहीं है।

    उफा में भारत व पाक में यह सहमति बनी थी कि दोनों देश आतंक से मिल कर लडेंगे। इसके साथ ही भारत ने एनएसए स्तरीय बातचीत के लिए प्रस्तावित एजेंडे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रया भी जाननी चाही है। भारत ने गत मंगलवार को यह एजेंडा पाक को भेजा था। सनद रहे कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कल यह कहा था कि हुर्रियत नेताओं से मुलाकात एक सामान्य प्रक्रिया है। कई बार एेसा हो चुका है। एनएसए स्तरीय बातचीत की राह में शुरु से अड़चन डाल रहे पाकिस्तान ने कल कश्मीर का राग भी अलापा था।

    पाक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत की मनमानी नहीं चलेगी। इसके बाद ही भारत कड़ा रुख अख्तियार करने को मजबूर हुआ है। भारत इस बातचीत को लेकर उत्साह में है क्योंकि पहली बार आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान को न सिर्फ घेरने का मौका मिलेगा बल्कि आने वाले दिनों में वहां से प्रायोजित होने वाले आतंक के खात्मे का राह भी निकलेगा। लेकिन कश्मीर के मुद्दे पर राजग सरकार कोई एेसा संकेत नहीं देना चाहती जिससे पाक कुछ और समझे। पिछले वर्ष भी हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत की वजह से ही भारत व पाक के बीच एनएसए बातचीत को रद्द कर दिया गया था।

    पढ़ेंः मुफ्ती सरकार के ढुलमुल रवैये से भारत-पाक वार्ता के खटाई में पड़ने की आशंका