टूरिज्म के क्षेत्र में भारत की बड़ी छलांग, बीते साल में सबसे बड़ा सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां इस उपलब्धि पर खुशी जताई है वहीं पर्यटन मंत्री डा. महेश शर्मा ने देशवासियों को बधाई दी है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । पिछले दिनों में स्वच्छता जैसे अभियान और ई-वीजा और वीजा आन अराइवल को लेकर उठाए गए कदमों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। एक साल में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंच पर भारत ने 12 सीढी की छलांग लगाई है। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम ने 2016 के 52वें स्थान से उठाकर भारत को 40वां स्थान दिया है। बात चार साल की हो तो यह छलांग 25 अंक उपर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां इस उपलब्धि पर खुशी जताई है वहीं पर्यटन मंत्री डा. महेश शर्मा ने देशवासियों को बधाई दी है।
भारत का इतिहास यूं तो पूरे विश्व को लुभाता रहा है लेकिन पर्यटन मानचित्र पर भारत की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। प्रगति की रफ्तार बहुत कम रही है। ऐसे में बुधवार को स्विटजरलैंड में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपीटीटिवनेस रिपोर्ट ने उत्साह बढ़ा दिया है।
2013 में भारत 65वें स्थान पर था। फोरम ने 136 देशों में भारत को 40वां स्थान दिया है। बताते हैं कि भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों में सबसे ज्यादा रुचि संस्कृति कोलेकर होती है। जबकि प्राकृतिक खूबसूरती भी एक कारण है। खर्च के स्तर पर तुलना में भारत का स्थान 10वां है।
ध्यान रहे कि मोदी सरकार पर्यटन विकास को लेकर खासा केंद्रित रही है। आने जाने में सुविधा के लिए ई वीजा जैसे कदमों के साथ साथ पिछले तीन वर्षो में प्रसाद योजना के तहत पर्यटक क्षेत्रों के आसपास संरचना विकास पर जोर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।