Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ भारत, कनाडा-आस्‍ट्रेलिया को पछाड़ा

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 11:20 AM (IST)

    भारत ने इटली, कनाडा और अास्‍ट्रेलिया को पछाड़कर दुनिया के टॉप 10 अमीर देशाें की सूची में जगह पाई है। इस सूची में अमेरिका पहले और चीन दूसरे नंबर पर है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। दुनिया के दस सबसे अमीर देशों में भारत की गिनती होती है। इसके बाद भी यहां के लोग गरीब है। इसकी वजह है भारत की लगातार बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 5200 बिलियन अमेरिकी डॉलर का देश है भारत, लेकिन यहां के लोग फिर भी गरीब हैं। भारत की प्रति व्यक्यि आय बेहद निचले स्तर पर है। यही वजह है कि यहां के लोग अब भी गरीब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जिले के 436 गांवों में तीन साल में दर्ज नहीं हुआ कोई अपराध नहीं

    महज 18 दिनों में ब्राजील सरकार को दूसर बड़ा झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

    न्यू वर्ल्ड वैल्थ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 15 वर्ष भारत के होंगे और वह इन 15 वर्षों में बेहद तेजी से आगे बढ़ेगा। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 15 वर्षों तक चीन सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था थी, वहीं वर्ष 2000-2015 में आस्ट्रेलिया और भारत ने तेजी से वृद्धि की है। यहां तक की भारत ने इस रेस में इटली को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट में यह भी संभावना जताई है कि आने वाले समय में आस्ट्रेलिया और कनाडा इटली को कहीं पीछे छोड़ देंगे।

    देश के तोड़ने वालों के खिलाफ सामाजिक प्रक्रिया होनी जरूरी: डोभाल

    पाक पीएम नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल, ICU में शिफट

    दुनिया के दस सबसे अमीर देशों की सूची में अमेरिका ( USD 48,700 billion) पहले नंबर पर, चीन (USD 17,300 billion) दूसरे नंबर पर, जापान (USD 15,200 billion) तीसरे नंबर पर, जर्मनी (USD 9,400 billion) चौथे नंबर पर, इंग्लैंड (USD 9,200 billion) पांचवें नंंबर पर, फ्रांस (USD 7,600 billion) छठे नंबर पर, भारत (USD 5,200 billion) सातवें नंबर पर, इटली (USD 5,000 billion) आठवें नंबर पर, कनाडा (USD 4,800 billion) नौवें नंबर पर, आस्ट्रेलिया (USD 4,500 billion) दसवें नंबर पर शामिल है।

    विश्व में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है भारत

    गिरावट के बाद भी चीन दुनिया की एक बड़ी अर्थव्यवस्था: जेटली

    comedy show banner