आयकर विभाग ने शशिकला के 187 ठिकानों पर की छापेमारी
शशिकला के भतीजे व अन्नाद्रमुक के बर्खास्त उप महासचिव दिनाकरन ने कहा है कि शशिकला व उन्हें राजनीति से हटाने की साजिश की जा रही है। ...और पढ़ें

चेन्नई, प्रेट्र। अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पूरी हो गई है। हालांकि महकमे के अधिकारी ने कार्रवाई का ब्योरा देने से इन्कार किया है। उधर, शशिकला के भतीजे व अन्नाद्रमुक के बर्खास्त उप महासचिव दिनाकरन ने कहा है कि शशिकला व उन्हें राजनीति से हटाने की साजिश की जा रही है। इसके तहत ही उनके बहुत से ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है।
नौ नवंबर से शशिकला व दिनाकरन से जुड़े 187 ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की गई थी। पहले दिन से ही महकमे की दर्जन भर टीमों ने देश भर में अलग-अलग जगहों पर छापा मारा। बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली के साथ पुडुचेरी में दिनाकरन के फार्म हाउस को टीमों ने खंगाला। जया टीवी भी महकमे के खास निशाने पर रहा। एक अधिकारी ने बताया कि छापामार कार्रवाई पूरी हो गई है। अब जब्त चीजों की जांच के साथ संबंधित लोगों के बयान दर्ज करने बाकी हैं। उनका कहना है कि वित्त मंत्रालय की इंटेलीजेंस से मिली सूचना के बाद कार्रवाई की गई।
रेड के पीछे साजिश नहीं: राधाकृष्णन
उधर, केंद्रीय वित्त व जहाजरानी मंत्री पॉन राधाकृष्णन ने कहा है कि छापामार कार्रवाई राजनीतिक साजिश के तहत नहीं की गई, बल्कि यह ऑपरेशन क्लीन मनी का हिस्सा थी। उनका कहना था कि बहुत से भाजपा नेताओं की फर्म भी आयकर विभाग के निशाने पर थीं। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि द्रमुक नेता एम करुणानिधि से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद सारी साजिश रची गई। मंत्री का कहना था कि आयकर विभाग स्वतंत्र रूप से काम करता है। उसे सूचना मिली थी कि बहुत सारे पैसे का लेनदेन गलत तरीके से हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।