Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का 'ऑपरेशन क्लीन', बेनामी संपत्ति रखने वालों पर तेज होगी कार्रवाई

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 02 May 2017 09:23 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से कहा है कि बेनामी संपत्ति रखने वाले लोगों पर कार्रवाई तेज की जाए।

    पीएम मोदी का 'ऑपरेशन क्लीन', बेनामी संपत्ति रखने वालों पर तेज होगी कार्रवाई

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। नोटबंदी के जरिये कालेधन पर करारी चोट करने के बाद सरकार अब बेनामी संपत्तिधारकों के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। प्रधानमंत्री ने बेनामी संपत्ति रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। पीएम ने आयकर विभाग को कर आधार व्यापक बनाने को भी कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री ने सोमवार को राजस्व विभाग के ऑपरेशन क्लीन मनी की अब तक की प्रगति का जायजा लेने के दौरान यह बात की। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर एक जुलाई 2017 से प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की तैयारियों का जायजा भी लिया।

    सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से बेनामी संपत्तिधारकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और कार्रवाई तेज करने को कहा। प्रधानमंत्री ने कर अधिकारियों से यह भी कहा कि आयकर विभाग की किसी भी कार्रवाई से आम करदाताओं को कोई तकलीफ न हो।

    उन्होंने आयकर अधिकारियों के विशेषाधिकार कम करने के लिए ई-असेसमेंट को बढ़ावा देने को भी कहा। सूत्रों के मुताबिक पीएम ने कहा कि असेसमेंट कंप्यूटर के माध्यम से होना चाहिए तथा नोटिस भी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजे जाने चाहिए।

    सूत्रों के मुताबिक पीएम ने करदाताओं के आधार को भी व्यापक बनाने का निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिया। फिलहाल पांच प्रतिशत भी लोग देश में टैक्स नहीं देते। ऐसे में करदाताओं की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।

    यह भी : मध्‍य प्रदेश का नया वित्‍तीय वर्ष अब मार्च नहीं जनवरी से होगा शुरू