Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनंदा मामले में बस्सी ने राजनाथ से की चर्चा

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 13 Nov 2014 01:07 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उन्हें स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी दी। उन्होंने जल्द अंतिम नतीजे पर पहुंचने का भरोसा दिया। इस बीच पुलिस ने पांच सितारा होटल लीला के बंद कमरे में एक कर्मचारी समेत तीन लोगों से घंटों पूछताछ की। सभी से 17 जनवरी (घटना वाले दिन) के दिनचर्या के बारे में पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सुनंदा पुष्कर के तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप को जांच के लिए सीबीआई के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में भेज चुकी है। अभी तक वहां से रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस तमाम तथ्य जुटाने के बाद उसकी जानकारी एम्स के फोरेंसिक विभाग को देगी। उसके बाद बिसरा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ज्ञात रहे कि सुनंदा का शव रहस्यमय हालत में होटल लीला के कमरे में बिस्तर पर मिला था। मरने से पूर्व उन्होंने अपनी दोस्त वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह को फोन कर शशि थरूर की काफी देर तक शिकायत की थी।

    पढ़े: सुनंदा की कोई संपत्ति हासिल नहीं की : थरूर

    जहर से हुई थी सुनंदा पुष्कर की मौत