Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्स वर्करों ने भी किया मतदान

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 08 Feb 2015 05:44 AM (IST)

    अजमेरी गेट स्थित एंग्लो इंडियन स्कूल में बने मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकली महिला इस बात को लेकर खुश थी कि उसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन साथ ही उसके मन में राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ आक्रोश भी था।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अजमेरी गेट स्थित एंग्लो इंडियन स्कूल में बने मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकली महिला इस बात को लेकर खुश थी कि उसने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, लेकिन साथ ही उसके मन में राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ आक्रोश भी था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आक्रोश इस बात को लेकर कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी प्रत्याशी जीबी रोड स्थित उनके कोठों पर वोट मांगने नहीं आया। जीबी रोड की सेक्स वर्करों ने शनिवार को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

    जीबी रोड में करीब 1500 सेक्स वर्कर मतदाता हैं। इसमें से 75 प्रतिशत मटिया महल विधानसभा क्षेत्र में जबकि 25 प्रतिशत मतदाता बल्लीमारान में पंजीकृत हैं।

    पढ़ेंः रिकार्ड मतदान, अब मंगल पर नजर