किसी नेता को अगवा या आतंकी हमला कर सकता है आइएम
राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी किसी नेता को अगवा कर सकते हैं या आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस बात की चेतावनी ...और पढ़ें

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी किसी नेता को अगवा कर सकते हैं या आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस बात की चेतावनी सुरक्षा एजेंसियों ने दी है। दिल्ली पुलिस ने इस बाबत एलर्ट जारी करते हुए सभी पुलिस स्टेशनों को सर्तक कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक आइएम के आतंकी अपने प्रमुख यासीन भटकल की गिरफ्तारी का बदला लेने के लिए इस चुनाव के दौरान जल्द ही किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसी योजना के तहत आइएम के आतंकी किसी नेता को अगवा कर सकते हैं।
पढ़ें: गांधी परिवार के समानांतर होगी मोदी की सुरक्षा
इस चेतावनी के बाद पुलिस के अधिकारी सभी उम्मीदवारों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित प्रचार अभियान को लेकर कवायद में जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ने की रिपोर्टो के बाद सिमी के कुछ पुराने कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं। आशंका जताई गई है कि सिमी के लोग दिल्ली में चुनाव में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी भी आतंकियों के निशाने पर हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर सहित सिमी के कुछ सदस्यों ने झारखंड और उत्तर प्रदेश में बैठकें कर अपनी योजनाओं पर चर्चा की।
मॉक ड्रिल: आतंकी हमले की आशंका से उड़े लड़ाकू विमान
गोरखपुर। यात्रियों से भरे मलेशिया एयरलाइंस के विमान के गायब होने के बाद भारत पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए यहां एयरफोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। मध्य रात्रि के बाद लड़ाकू विमानों ने यहां से परीक्षण उड़ाने भरीं और शहर समेत पूरे क्षेत्र की सुरक्षा का अभ्यास किया। इतना ही नहीं एयरफोर्स के अधिकारी इमरजेंसी ड्यूटी पर बुलाए गए हैं। बाद में अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यह मॉक ड्रिल था। आतंकी हमले की परिस्थितियों से निपटने के लिए यह एक परीक्षण था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।