आइआइटी खड़गपुर ने प्लेसमेंट में बनाया रिकॉर्ड
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने शैक्षणिक जगत में एक और कीर्तिमान हासिल किया। संस्थान प्लेसमेंट के पहले चरण में एक हजार दस छात्रों को रोजगार दिलाने में सफल रही, जो कि अन्य आइआइटी के मुकाबले अधिक है।
दुर्गेश चंद्र शुक्ला, खड़गपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर ने शैक्षणिक जगत में एक और कीर्तिमान हासिल किया। संस्थान प्लेसमेंट के पहले चरण में एक हजार दस छात्रों को रोजगार दिलाने में सफल रही, जो कि अन्य आइआइटी के मुकाबले अधिक है। बुधवार को प्रशिक्षण व नियोजन विभाग के प्रभारी प्रोफेसर सुधीर कुमार बाराई ने बताया कि दिसंबर 2013 में समाप्त प्लेसमेंट में विद्यार्थियों को देश-विदेश की कंपनियों से ऑफर मिले हैं।
प्रथम चरण की प्लेसमेंट प्रक्रिया एक से 22 दिसंबर तक चली। दूसरे चरण की प्रक्रिया छह जनवरी से शुरू होगी। पहले चरण में करीब 350 कंपनियों ने कैंपस में आने पर सहमति जताई थी, जिसमें से 250 कंपनियों ने शिरकत किया। आइआइटी मुंबई के 900 छात्रों, आइआइटी दिल्ली के 750 जबकि आइआइटी कानपुर के 700 छात्रों को नौकरी का ऑफर मिला है। इस लिहाज से प्रथम चरण में सर्वाधिक प्लेसमेंट दिलाकर आइआइटी खड़गपुर ने एक नया कीर्तिमान कायम किया।
अमेरिका की एक कंपनी की ओर से अब तक का सर्वाधिक सवा लाख डॉलर (करीब 77 लाख रुपये) का पैकेज दिया गया। वहीं, घरेलू कंपनियों ने सर्वाधिक 37 लाख रुपये सालाना तक का ऑफर दिया। गूगल, माइक्रोसाफ्ट, ओरेकल इंडिया, हिंदुस्तान लीवर, आइबीएम, आइआरएल, आइटीसी आदि कंपनियाें ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
आइआइटी खड़गपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।