अय्यर का बयान कांग्रेस की हताशा का परिणाम: जावड़ेकर
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि ऐसे बयान से कांग्रेस पार्टी की घटिया सोच और हताशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश हो चुकी है। साथ ही जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऐसे बयानों से चाय बेचने वालों और निम्नवर्गीय लोगों की गरीमा आहत हुई है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी का जवाब देते हुए विपक्षी पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि ऐसे बयान से कांग्रेस पार्टी की घटिया सोच और हताशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से हताश हो चुकी है। साथ ही जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऐसे बयानों से चाय बेचने वालों और निम्नवर्गीय लोगों की गरीमा आहत हुई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 21वीं सदी में भारत के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। अगर वे चाय बेचना चाहें तो हम उसका इंतजाम जरूर करवा देंगे।
अय्यर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश की जनता अब कांग्रेस से ऊब चुकी है। नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से कांग्रेस बौखला गई है।
मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा है कि उनसे इससे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस तरह की भाषा से भविष्य में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।
वहीं, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा है कि नरेंद्र मोदी में कई नकारात्मक बातें हैं, परंतु उनमें एक सकारात्मक बात भी है। वे स्वभाव से विनम्र हैं, जो कुछ लोगों में नहीं है। हम उनका मजाक उड़ाकर अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं।
पढ़ें: दुविधा से जूझती कांग्रेस
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।