Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छा काम करें तो मोदी को समर्थन

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 06 Dec 2014 08:43 PM (IST)

    भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार नरमी दिखाई। उन्होंने शनिवार को कहा कि 'अच्छे काम पर केंद्र की भाजपा सरकार को तृणमूल कांग्रेस पूरा समर्थन करेगी। ममता बनर्जी अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाये जाने की 22वीं बरसी

    जागरण ब्यूरो, कोलकाता। भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार नरमी दिखाई। उन्होंने शनिवार को कहा कि 'अच्छे काम पर केंद्र की भाजपा सरकार को तृणमूल कांग्रेस पूरा समर्थन करेगी। ममता बनर्जी अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाये जाने की 22वीं बरसी पर शनिवार को धर्मतल्ला में आयोजित सर्वधर्म सभा को संबोधित कर रहीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल प्रमुख ने कहा कि अगर आप सही राह पर सरकार चला रहे हैं और सभी तरह के लोगों के लिए रचनात्मक कार्य कर रहे हैं तो आपको (मोदी) मेरा पूरा समर्थन है। हालांकि उन्होंने भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए चेताया कि धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देश में सांप्रदायिक राजनीति शुरू हो गई है। राज्य में किसी को भी आतंकी करार दे दिया जा रहा है। देश के जिस भाग में हिंदुओं की संख्या अधिक है, वहां हिंदू और जहां पंजाबियों की संख्या अधिक है, वहां पंजाबियों के नाम पर राजनीति हो रही है। उन्होंने जनता से इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि हिंदू व मुसलिम एक ही पेड़ के दो फूल हैं।

    जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को हटाने के लिए सीबीआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है। मैंने किसी भी नेता के साथ बदले की कार्रवाई नहीं की और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लगातार सड़क पर उतर रही हूं। यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि मैं विभाजन की राजनीति नहीं चलने दूंगी, जिसमें मंदिरों को ढहाया जाए और मस्जिदों में आग लगाई जाए।