Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच पूरी होने पर ही सुनंदा की मौत के बारे में बोलूंगा: थरूर

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Sat, 11 Oct 2014 08:53 PM (IST)

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने शनिवार को कहा कि वह मामले की जांच में हमेशा पुलिस को सहयोग करते रहे हैं और उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद इस बारे में कुछ बोलेंगे। थरूर की यह टिप्पणी सुनंदा की अटॉप्सी करने वाले त

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। थरूर ने शनिवार को कहा कि वह मामले की जांच में हमेशा पुलिस को सहयोग करते रहे हैं और उसकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद इस बारे में कुछ बोलेंगे। थरूर की यह टिप्पणी सुनंदा की अटॉप्सी करने वाले तीन डाक्टरों के पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद आई है,जिसमें कहा गया है कि सुनंदा की मौत जहर के कारण हुई है। सुनंदा के पुत्र शिव पुष्कर मेनन ने भी मां की मौत की तेज व निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं,राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर ने शनिवार को कहा, मैं पहले दिन से ही पुलिस को सहयोग कर रहा हूं। मैंने शुरुआत में ही इस मामले की रिपोर्ट मांगी थी। मुझे अब तक पुलिस से कोई सूचना नहीं मिली है। थरूर ने कहा, पत्नी की मौत के बाद से मैं यह बात कहता रहा हूं कि मेरे पास छिपाने को कुछ भी नहीं है। सुनंदा के रिश्तेदार अशोक कुमार द्वारा सीबीआइ जांच की मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैंने ऐसे किसी रिश्तेदार के बारे में नहीं सुना है।

    बेटे की मांग, तेजी से पूरी हो जांच

    सुनंदा की मौत को लेकर सवालों में घिरे शशि थरूर को सौतेले पुत्र का साथ मिला है। सुनंदा के पुत्र शिव पुष्कर मेनन ने दुबई से जारी बयान जारी में कहा है कि मां की मौत पर मीडिया में लगाई जा रही अट्कलें बेहद परेशान और हताश करने वाली हैं। दिल्ली पुलिस तेजी और निष्पक्षता से जांच पूरी करे,ताकि ऐसी अट्कलों पर विराम लग सके। बिना पूरे तथ्यों को जाने मौत पर अट्कले लगाने वालों से आग्रह है कि वह जांच के निष्कर्ष का इंतजार करें।

    दिल्ली पुलिस से मांगी कार्रवाई रिपोर्ट

    राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम ने कहा है कि सुनंदा की मौत मामले में नए खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस से अब तक की कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। साथ ही एम्स के डाक्टरों द्वारा दी गई ताजा मेडिकल रिपोर्ट भी देने को कहा है।

    भाजपा कर रही है राजनीति

    सुनंदा की मौत मामले में कांग्रेस पार्टी थरूर के साथ है। पार्टी के मुताबिक, इस मामले में सतर्कता बरती जानी चाहिए,यह पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गत दिवस कहा था कि कानूनी प्रक्रिया जारी रहते आप सार्वजनिक होने वाले हर दस्तावेज पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। हर हफ्ते कोई नई बात सामने आ रही है। जांच के पूर्ण निष्कर्ष पर पहुंचने पर हम इसे देखेंगे।

    केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा मामले की नए सिरे से जांच की मांग पर उन्होंने कहा, भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है।

    क्या है मामला

    शशि थरूर की पत्नी सुनंदा 17 जनवरी 2014 की रात दक्षिणी दिल्ली के पंच सितारा होटल लीला में मृत मिली थीं। घटना के एक दिन पहले ही सुनंदा ने थरूर की पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से रिश्तों को लेकर ट्वीट किया था। सुनंदा ने इस बारे में अपनी मित्र और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह को भी जानकारी दी थी।