Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी पर पीएम मोदी ने जनता से मांगी राय, 'यहां' दें अपनी प्रतिक्रिया

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 03:15 PM (IST)

    विपक्ष के हंगामे के बावजूद सरकार ने नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेने की बात कही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से राय मांगी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली(जेेएनएन) । नोटबंदी के फैसले से देश की जनता को हो रही परेशानी को लेकर विपक्ष संसद और सड़क दोनों जगह जोरदार हंगामा कर रहा है। संसद से शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आम जनता से इस फैसले पर राय मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष के हंगामे के बावजूद सरकार ने नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लेने की बात कही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से राय मांगी है। उन्होंने अपने NM App पर सीधे जनता से राय मांगी है।

    जन-जन की बात शीर्षक के साथ पीएम मोदी ने सवाल पूछे हैं... 'क्या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?' एक अन्य प्रश्न में पूछा गया है - 'क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के राक्षक से लड़ना चाहिए और इसे बाहर करना चाहिए?' प्रश्नों के उत्तर हां या न में दिए जा सकते हैं।

    भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत एवं सतत लड़ाई की शुरुआत बताया।

    नोटबंदी ऐतिहासिक फैसला, देश के लोगों ने निर्णय का स्वागत किया : जेटली

    इससे पहले मंगलवार सुबह कालेधन के खिलाफ कार्यवाही करने पर बीजेपी संसदीय दल ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधायी प्रस्ताव पास किया।

    जानें इन ताकतवर नेताओं के हाथ में रहता है कौन सा मोबाइल

    वित्त मंत्री जेटली की दो टूक, कहा- नोट बंदी पर रोल बैक का सवाल नहीं