Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे 'नमो निया' नहीं हुआ है: यशवंत सिन्हा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Jun 2013 10:20 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लालकृष्ण आडवाणी भले ही अभी तक गोवा नहीं जाने की असली वजह अपनी बीमारी को बता रहे हैं, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने साफ किया कि उन्हें 'नमोनाइटिस या नमोनिया नहीं हुआ है और गोवा नहीं जाने की कुछ दूसरी वजहें है। लेकिन इन वजहों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। लालकृष्ण आडवाणी भले ही अभी तक गोवा नहीं जाने की असली वजह अपनी बीमारी को बता रहे हैं, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने साफ किया कि उन्हें 'नमोनाइटिस या नमोनिया नहीं हुआ है और गोवा नहीं जाने की कुछ दूसरी वजहें है। लेकिन इन वजहों के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के आगामी लोकसभा चुनाव की कमान सौंपे जाने की तैयारी को रोकने के लिए आडवाणी समेत उनके नजदीकी कई नेताओं ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी से किनारा कर लिया है।

    ध्यान देने की बात यह है कि इसके पहले नितिन गडकरी को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए भी यशवंत सिन्हा खुलकर सामने आ चुके हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी के दौरान उनकी अनुपस्थिति चौंकाने वाली है।

    दरअसल सिन्हा लगातार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग करते रहे हैं। लेकिन राजनाथ सिंह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद घोषित पार्टी पदाधिकारियों की सूची में नाम नहीं होने से वह नाराज हैं और इसके बाद से वह आडवाणी के करीब आ गए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर