Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिप नहीं रहा हूं, बुधवार को लोकसभा सत्र में भाग लूंगा: रवींद्र गायकवाड़

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 04:05 PM (IST)

    एयरलाइंस स्‍टाफ के साथ अभद्रता मामले में शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ बुधवार को संसद में उपस्‍थित होंगे।

    छिप नहीं रहा हूं, बुधवार को लोकसभा सत्र में भाग लूंगा: रवींद्र गायकवाड़

    नई दिल्ली (जेएनएन)। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ सोमवार को संसद की कार्यवाही में उपस्‍थित नहीं हुए। पीटीआई के अनुसार, एयर इंडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी देते हुए सांसद रविंद्र  गायकवाड़ ने कहा कि वह छिपे नहीं हैं और बुधवार को लोकसभा में उपस्थित होंगे। इसके अलावा शिवसेना ने गायकवाड़ के समर्थन में उनके निर्वाचन क्षेत्र उस्मानाबाद में बंद का आह्वान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरइंडिया के कर्मचारी के साथ कथित तौर अभद्रता करने मामले में शिवसेना सांसद रविंद्र को सिर्फ उनकी पार्टी का ही नहीं बल्कि अन्य पार्टी के सांसदों का भी समर्थन मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर कहा कि रविंद्र गायकवाड़ पर उड़ान संबंधित प्रतिबंध लगाना विमानन कंपनियों की दादागिरी है।  

    Maharashtra: Shiv Sena gives a shutdown call in Osmanabad in support of Ravindra Gaikwad. He had assaulted an Air India employee on flight. pic.twitter.com/nwQau7vRHn

    गायकवाड़ ने कहा कि शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने मुझे बुधवार तक मीडिया से बात नहीं करने का आदेश दिया है और इसलिए मैं मीडिया के सामने नहीं आ रहा हूं। मैं मंगलवार को उमर्गा आकर अपने परिवार और शिवसैनिकों के साथ मराठी नववर्ष गुडी पड़वा मनाऊंगा। इसके बाद मैं बुधवार को लोकसभा सत्र में भाग लूंगा।

    गायकवाड़ ने पीटीआई से बातचीत में यह नहीं बताया कि वो कहां है। गायकवाड़ ने गुरुवार को पुणे-नई दिल्ली ऑल इकानोमी फ्लाइट में सवार होने के बाद बिजनेस श्रेणी में नहीं बैठने को लेकर एयर इंडिया के 60 साल के एक अधिकारी को चप्पलों से कथित रूप से पीटा था। इस घटना के बाद प्रमुख घरेलू एयरलाइंस ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धारा 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की है।

    तस्‍वीरें : सांसद गायकवाड़ के समर्थन में शिवसेना, किया उस्मानाबाद बंद का आह्वान

    यह भी पढ़ें: क्‍या सही है रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइंस द्वारा लगाया गया बैन, हो रही जांच