'मैं निर्दोष हूं, घोटाले का कवरअप ऑपरेशन कर रहा था',
पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले में नई जानकारियों का खुलासा हो रहा है।इस मामले में गिरफ्तार पत्रकार शांतनु सैकिया ने कहा है कि मुझे फंसाया जा रहा है।
नई दिल्ली । पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले में नई जानकारियों का खुलासा हो रहा है।इस मामले में गिरफ्तार पत्रकार शांतनु सैकिया ने कहा है कि मुझे फंसाया जा रहा है। सैकिया के मुताबिक वह दस हजार करोड़ के घोटाले के बारे में कवरअप ऑपरेशन कर रहे थे। जिसकी वजह से मेरी गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में अबतक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इस पूरे प्रकरण में पेट्रोलियम मंत्रालय के कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक कॉरपोरेट हाउस को फायदा पहुंचाने के लिए ये महत्वपूर्ण दस्तावेज लीक कर बेंचा करते थे। पत्रकार सैकिया को जब पुलिस रिमांड में लिया गया,उस वक्त पुलिस की गाड़ी से उतरते वक्त उसने कहा कि वह बेकसूर है। मीडिया से उसने चिल्लाकर कहा कि मेरा बयान दिखाया जाए। सैकिया पर आरोप है कि उसने दस्तावेज लीककर कॉरपोरेट हाउस को बेचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।