Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन में बच्‍चों को न दिखाने पर केजरी का बेदी को 'थैंक्‍स'

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Feb 2015 06:18 PM (IST)

    दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस और आप के बीच आरोपों और प्रत्‍यारोपाें का दौर अपने चरम पर पहुंच गया है। जैसे जैसे चुनाव प्रचार के खत्‍म होने के दिन नजदीक आते जा रहे हैं इन आरोपों और प्रत्‍यारोपों में तेजी आ रही है। इस बीच बहुत कम ही यह

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-कांग्रेस और आप के बीच आरोपों और प्रत्यारोपाें का दौर अपने चरम पर पहुंच गया है। जैसे जैसे चुनाव प्रचार के खत्म होने के दिन नजदीक आते जा रहे हैं इन आरोपों और प्रत्यारोपों में तेजी आ रही है। इस बीच बहुत कम ही यह सुनने को मिलता है कि किसी नेता ने किसी को थैक्स कहा है। लेकिन आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि़वटर के जरिए भाजपा की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी को थैंक्स कहा। उन्होंने भाजपा की सीएम प्रत्याशी किरण बेदी को यह कहते हुए धन्यवाद भी दिया कि उन्होंने आज के अखबारों में छपे विज्ञापन में उनके बच्चों को नहीं दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप का अमित शाह पर वार, बताया झूठ बोलने का मास्टर

    दरअसल पिछले दिनों भाजपा के विज्ञापन में समाजसेवी अन्ना हजारे की तस्वीर पर हार लटके हुए दिखाया था। इस पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की जमकर खिंचाई की थी। आप ने आरोप लगाया था कि भाजपा ने अन्ना को जीते जी मार डाला। इसके बाद भाजपा का हाईकमान ने भी इस विज्ञापन के प्रकाशन पर नाराजगी जताई और तुरंत इसको बदलवा दिया।

    दिल्ली को विकास की नई उचाइयों पर ले जाना ही मेरा मकसद: मोदी

    इसके बाद आज के अखबारों में आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को माला जपते हुए अकेले दिखाया गया था। भाजपा के इस विज्ञापन में उन्हें झूठा करार दिया गया है। इस विज्ञापन में केजरीवाल ने उनके बच्चों का इस्तेमाल न करने पर ही किरण बेदी को टि़वटर पर थैंक्स कहा है। इससे पहले छपे विज्ञापन में केजरीवाल को सपरिवार दिखाया गया था।

    पढ़ें: अन्ना से मिले पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य

    नारों से नहीं समर्पण से चलता है देश: सोनिया