पति से मारपीट कर पत्नी बोली, किसी को बताया तो जान से मार दूंगी
पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले तो अकसर सामने आते हैं लेकिन थाना क्षेत्र के गांव मोरटा में एक महिला ने विपरीत उदाहरण पेश किया है। पत्नी ने पति के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे धमकी भी दे दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की ज
मुरादनगर, संवाद सहयोगी। पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले तो अकसर सामने आते हैं लेकिन थाना क्षेत्र के गांव मोरटा में एक महिला ने विपरीत उदाहरण पेश किया है। पत्नी ने पति के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे धमकी भी दे दी कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें: विवाहिता की पिटाई कर घर से भगाया, पांच नामजद
गांव मोरटा निवासी अंकुर का आरोप कि उसकी पत्नी आए दिन गैर लोगों के साथ घूमती हैं। जब वह विरोध करता है तो उसके साथ अक्सर मारपीट करती है। आरोप है कि सोमवार रात को वह कमरे में सोया हुआ था, उसी वक्त पत्नी ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। आंख खुलने पर जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसके साथ मारपीट की।
उसने अंकुर को धमकी भी दे डाली कि यदि उसने यह बात किसी को बताई तो वह उसे जान से मार देगी। पीड़ित तरह जान बचाकर थाने पहुंचा व पत्नी के खिलाफ तहरीर दी है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।