Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलगाववादी नेता गिलानी की नजरबंदी के खिलाफ प्रदर्शन, तीन घायल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 03:30 PM (IST)

    एनएसए वार्ता रद होने के बाद रविवार को हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को एक बार फिर उनके ही घर पर नजरबंद कर दिया गया है। माना जा रहा था कि वह एनएसए वार्ता रद होने को लेकर श्रीनगर में एक सेमिनार को संबोधित करने वाले थे। इससे पहले

    श्रीनगर। एनएसए वार्ता रद होने के बाद रविवार को हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को एक बार फिर उनके ही घर पर नजरबंद कर दिया गया है। माना जा रहा था कि वह एनएसए वार्ता रद होने को लेकर श्रीनगर में एक सेमिनार को संबोधित करने वाले थे। उनके साथ ही हिरासत में लिए गए बिलाल लोन को कुछ देर बाद पुलिस ने रिहा कर दिया। गिलानी की नजरबंदी के खिलाफ श्रीनगर में उनके घर के बाहर कई लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इसको हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिसमें चार लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी उन्हें पाकिस्तान उच्चायोग के बुलावे पर सरताज अजीत से होने वाली मुलाकात के चलते हिरासत में लिया गया था। इस दौरान उनके अलावा कुछ और अलगाववादी नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। वहीं दूसरी और इस वार्ता के रद होने को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि सरकार ने इस मामले में जिस तरह से काम किया है उससे हुर्रियत को बेवजह तवज्जो मिल गई है।

    पढ़ें: 'NSA वार्ता रद होने पर कांग्रेस ने केंद्र को ठहराया जिम्मेदार