Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' को समर्थन देगी 'हम'

    By Edited By:
    Updated: Sat, 08 Mar 2014 12:15 PM (IST)

    लखनऊ। हिंदुस्तान यूनाइडेट मूवमेंट (हम) के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि हमारी पार्टी जिस सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगी। हम के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना रजा संभल में रविवार को होने वाली इंकलाब रैली की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को मुरादाबाद में हैं। उन्होंने पत्रकार

    Hero Image

    लखनऊ। हिंदुस्तान यूनाइडेट मूवमेंट (हम) के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि हमारी पार्टी जिस सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करेगी। हम के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना रजा संभल में रविवार को होने वाली इंकलाब रैली की तैयारी के सिलसिले में शनिवार को मुरादाबाद में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मौलाना तौकीर ने भंग की आइएमसी, 'हम' का गठनउन्होंने पत्रकारों से कहा कि इंकलाब रैली ऐतिहासिक होगी। इसमें पार्टी की आगामी रणनीति की घोषणा की जाएगी। आप के समर्थन के सवाल पर उनका कहना था कि हमारी पार्टी कई राज्यों में खुद चुनाव लड़ेगी। कितने राज्यों में चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा नौ मार्च को की जाएगी। जिस सीट पर हम चुनाव नहीं लड़ेगी, वहां आप को समर्थन करेंगे।

    जाति-धर्म के आधार पर नहीं होने देंगे बंटवारा: प्रमोद कृष्णम्

    आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जाति धर्म के आधार पर देश का बंटवारा करना चाहती हैं, जो किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। हिन्दुस्तान यूनाइटेड मूवमेंट देश भर में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान में मौलाना तौकीर रजा हमारे साथ हैं।

    हिन्दुस्तान यूनाइटेड मूवमेंट (हम) नाम से एक नया राजनीतिक दल बनाया गया है। चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह की मांग की गई है। नौ की रैली में कई पार्टियां हम में शामिल होगी। रैली में प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इंकलाब रैली को सफल बनाने के लिए दिल्ली से डा. हफीजउर्रहमान आए हैं।