Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन बाद ही पलटे हुड्डा, की पीएम से मुलाकात

    By Edited By:
    Updated: Fri, 22 Aug 2014 09:38 PM (IST)

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा न करने की घोषणा केदो दिन बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की। दरअसल, उन्हें बुलाया गया था। बताते हैं कि मोदी ने उनसे राज्य के विषयों पर बातचीत की। कैथल में प्रधानमंत्री के साथ सरकारी कार्यक्रम में गए हुड्डा की जनता ने हूटि

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा न करने की घोषणा केदो दिन बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को मोदी से मुलाकात की। दरअसल, उन्हें बुलाया गया था। बताते हैं कि मोदी ने उनसे राज्य के विषयों पर बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथल में प्रधानमंत्री के साथ सरकारी कार्यक्रम में गए हुड्डा की जनता ने हूटिंग की थी। उसके बाद उन्होंने घोषणा कर दी थी कि वह मोदी के साथ मंच पर नहीं जाएंगे। हुड्डा के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने भी यही किया। यह तब जबकि मोदी टीम इंडिया की बातें करते हैं जिसमें मुख्यमंत्रियों की हिस्सेदारी हो। लिहाजा शुक्रवार को हुड्डा को बुलाया गया था। असर भी दिखा। छोटी-छोटी बातों में प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वाले हुड्डा के सलाहकार ने पहले तो चुप्पी साधी लेकिन बाद में स्वीकार किया कि- 'स्टेट्समैनशिप दिखाते हुए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य के विषयों पर चर्चा की।' हालांकि यह बताने में हर कोई असमर्थ था कि चर्चा के बिंदु क्या थे।