कितने दिन चलेगी सरकार, नहीं जानते: प्रशांत भूषण
दिल्ली में कांग्रेस के सहयोग से आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। पर यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी, खुद पार्टी इसे लेकर सशंकित है। वरिष्ठ आप नेता ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली में कांग्रेस के सहयोग से आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। पर यह सरकार कितने दिनों तक चलेगी, खुद पार्टी इसे लेकर सशंकित है। वरिष्ठ आप नेता प्रशांत भूषण का कहना है कि सौ साल पुराने कांग्रेस के अतीत को देखते हुए यह कहना काफी मुश्किल है कि कितने दिनों तक हमारी सरकार चल पाएगी।
पढ़ें: प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी
सोमवार को पत्रकारों से वार्ता में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की कोई शर्त नहीं मानेगी और जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए सिर्फ अपना एजेंडा लागू करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और भाजपा चाहें तो उनकी सरकार गिराने के लिए हाथ मिला सकती हैं। कांग्रेस के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहना कि हमारी सरकार एक महीने चलेगी या छह महीने, बहुत मुश्किल है। यह देखने वाली चीज है।
प्रशांत भूषण के मुताबिक आप ने सरकार बनाने का फैसला इसलिए भी लिया है कि वह जनता को दिखानी चाहती है कि किस तरह कांग्रेस और भाजपा से इतर एक बेहतर सरकार चलाई जा सकती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।