Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुगलसराय स्टेशन को मिलेगा नया नाम, केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 04 Aug 2017 10:17 AM (IST)

    सरकारी नियमों के मुताबिक किसी स्टेशन, गांव, शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृहमंत्रालय ने एनअोसी लेना जरूरी होता है।

    मुगलसराय स्टेशन को मिलेगा नया नाम, केंद्र सरकार से मिली हरी झंडी

    नई दिल्ली । मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब जनसंघ के नेता दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर किया जाएगा। इसके लिए योगी सरकार के फैसले को गृह मंत्रालय ने हरी झंडी मिल गई है। बता दें कि जून में यूपी सरकार ने स्टेशन का नाम बदलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। जुलाई में गृह मंत्रालय को यूपी सरकार से एनअोसी मिल गई।  सरकारी नियमों के मुताबिक किसी स्टेशन, गांव, शहर का नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को गृहमंत्रालय ने एनअोसी लेना जरूरी होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नो ऑबजेक्शन सर्टिफिकेट यूपी सरकार को भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस ब्यूरो, ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया, डाक विभाग और रेलवे मंत्रालय ने गृहमंत्रालय से कहा है कि उन्हें स्टेशन का नाम बदले जाने से कोई समस्या नहीं है।

    एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि किसी भी एजेंसी ने कोई भी प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं दी। एक बार राज्य सरकार को एनअोसी मिल जाएगा तो उसके बाद वह स्टेशन का नाम बदल सकती है। उत्तर प्रदेश के पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट की तरफ से डाक विभाग और जीएसाई को जानकारी देते हुए एक अधिकसूचना जारी की जाएगी ताकि आम लोगों को मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन रखे जाने के बाद किसी समस्या का सामना न करना पड़े।