Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्मी के साक्षात्कार पर केंद्र सख्त

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2015 03:52 AM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बहुचर्चित 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के दोषी मुकेश सिंह से तिहा़ड़ जेल में एक ब्रिटिश फिल्मकार द्वारा साक्षात्कार करने पर क़़डा ऐतराज जताया और जेल प्रमुख से इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बहुचर्चित 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के दोषी मुकेश सिंह से तिहा़ड़ जेल में एक ब्रिटिश फिल्मकार द्वारा साक्षात्कार करने पर क़़डा ऐतराज जताया और जेल प्रमुख से इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हिरासत में मुजरिम से साक्षात्कार किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री ने तिहा़ड़ जेल के महानिदेशक आलोक कुमार वर्मा से बात की और उनसे इस घटना पर तत्काल विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

    सूत्रों के मुताबिक टेलीफोन पर बातचीत के दौरान जेल महानिदेशक ने गृह मंत्री को घटना के बारे में और उस संबंध में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में बताया। मीडिया में खबर आई है कि ब्रिटिश फिल्मकार लेसली उडविन और बीबीसी को बस ड्राइवर मुकेश सिंह से साक्षात्कार करने की अनुमति दी गई थी। मुकेश सिंह को 16 दिसंबर, 2012 की रात को 23 साल की निर्भया से नृशंस सामूहिक बलात्कार करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में मत्युदंड सुनाया गया है।

    पढ़ेंः दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के इलाज में शामिल रही नर्स के साथ हुई थी हैवानियत

    साक्षात्कार में मुकेश ने कहा था कि रात को घर से निकलने वाली महिलाओं पर यदि छे़ड़खानी करने वाले पुरषों के गिरोह का ध्यान जाता है तो उसके लिए केवल वे महिलाएं ही जिम्मेदार हैं। उसने कहा था, 'बलात्कार के लिए एक ल़़डके से ज्यादा ल़़डकी जिम्मेदार है।'

    मुकेश ने यह भी कहा था कि यदि ल़़डकी और उसके दोस्त भिड़ने की कोशिश नहीं करते तो गिरोह उसकी ऐसी वहशी मार-पिटाई नहीं करते जिससे बाद में उसकी (लड़की की) मौत हो गई। हत्या को दुर्घटना करार देते हुए उसने कहा था कि जब बलात्कार किया जा रहा था तो उसे भिड़ना नहीं चाहिए था। उसे चुपचाप रहना चाहिए था और बलात्कार होने देना चाहिए था। ऐसे में वे उसे कहीं बाद में उतार देते और बस लड़के की पिटाई करते।

    मेरे इंटरव्यू में कुछ भी सनसनीखेज नहीं

    निर्भया गैंगरेप-हत्याकांड के दोषषी मुकेश का इंटरव्यू लेने वाली ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेसली उडविन ने कहा कि उनके इंटरव्यू में कुछ भी सनसनीखेज नहीं है। यह महिलाओं के प्रति पुरषों का नजरिया पेश करने के प्रयास रूप में था। लेसली ने दावा किया कि उन्होंने तिहाड़ जेल की तत्कालीन महानिदेशक विमला मेहरा से इंटरव्यू की अनुमति ली थी।

    पढ़ेंः दिल्ली गैंगरेप के सबसे बड़े दोषी को तीन साल की मामूली सजा