Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुत्व धर्मातरण का समर्थन नहीं करता: भागवत

    By Edited By:
    Updated: Sun, 07 Apr 2013 10:07 PM (IST)

    कोच्चि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि हिंदू धर्म धर्मातरण का समर्थन नहीं करता। धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदू वापस इसे अपनाने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू समाज द्वारा इस संदेश को दुनिया भर में फैलाने की जरूरत बताते हुए भागवत ने कहा, 'धर्मातरण जरूरी नहीं है। यदि आप मूलभूत मानवीय मूल्यों को अपनाते हैं, तो अ

    कोच्चि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि हिंदू धर्म धर्मातरण का समर्थन नहीं करता। धर्म परिवर्तन कर चुके हिंदू वापस इसे अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।

    हिंदू समाज द्वारा इस संदेश को दुनिया भर में फैलाने की जरूरत बताते हुए भागवत ने कहा, 'धर्मातरण जरूरी नहीं है। यदि आप मूलभूत मानवीय मूल्यों को अपनाते हैं, तो आप क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं और किसकी पूजा करते हैं, यह सब गैरजरूरी हो जाता है।' उन्होंने रेखांकित किया कि हिंदू समाज का सर्वागीण विकास सिर्फ उसके कारण नहीं बल्कि पूरे विश्व की प्रगति के कारण हुआ है। भागवत ने रविवार को यहां 18 करोड़ की लागत से तैयार संघ के कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन के मौके पर ये विचार रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन [इसरो] के पूर्व अध्यक्ष जी माधवन नायर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव जरूरी है क्योंकि अब यह अत्यधिक व्यावसायिक हो गई है। कॉलेज से बाहर आ रहे लोग रोजगार लायक नहीं हैं, इस स्थिति को बदलने की जरूरत है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर