हाईवे निर्माण पूरा हुआ नहीं और शुरू कर दिया टोल टैक्स
मनगवां से होकर रीवा और इलाहाबाद जाने वाले हाईवे-30 व 27 का निर्माण करा रही कंपनी ने काम पूरा कराने से पहले ही सड़क पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी। रीवा से मनगवां के बीच जुगनहाई गांव के पास बाकायदा टोल नाका बनाकर हर आने-जाने वाले वाहन से
रीवा। मनगवां से होकर रीवा और इलाहाबाद जाने वाले हाईवे-30 व 27 का निर्माण करा रही कंपनी ने काम पूरा कराने से पहले ही सड़क पर टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी। रीवा से मनगवां के बीच जुगनहाई गांव के पास बाकायदा टोल नाका बनाकर हर आने-जाने वाले वाहन से वसूली की जा रही है।
ऊब़़ड-खाब़़ड पत्थरों वाली सड़क पर चलने के बाद भी वाहन चालकों को जबरन टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार में गहरी पैठ रखने वाली इस कंपनी की मनमानी के खिलाफ अफसर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
हालांकि स्थानीय एसडीएम ने बिना निर्माण पूरा किए टोल वसूली को नाजायज ठहराया है लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं की गई। सिंगरौली के पत्रक पर वसूली मनगवां इलाहाबाद हाईवे-27 के निर्माण का कार्य प्रदेश की दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास है।
एग्रीमेंट की शर्तो के मुताबिक निर्माण कंपनी तभी टोल टैक्स की वसूली कर सकती है जबकि स़़डक का निर्माण कार्य पूरा हो जाए। लेकिन कंपनी ने न तो हाईवे-30 का काम पूरा कराया और न ही 27 का। उसने हाईवे-30 पर टोल नाका बना रखा है।
चूंकि हाईवे-27 से गुजरने वाले वाहनों को जुगनहाई गांव से होकर गुजरना होता ही है इसलिए दोनों मार्गो पर जाने वाले वाहनों को टोल अदा करना मजबूरी है। सबसे अहम यह है कि जुगुनहाई में सिंगरौली जिले का पत्रक देखने को मिल रहा है।
इतनी हो रही वसूली :
जीप : 55 रुपए
हल्के माल वाहन : 90 रुपए
ट्रक और बस : 180 रुपए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।