Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...फिर भी थमा नहीं आत्‍महत्‍या का सिलसिला, उलझन में अधिकारी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 10:40 AM (IST)

    मराठवाड़ा में इस मानसून ने इतनी अधिक बारिश करा दी कि खरीफ व सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ शायद इस वजह से इस बार भी किसानों ने आत्‍महत्‍या का रास्‍ता चुना

    औरंगाबाद (जेएनएन)। मराठवाड़ा में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि के दौरान करीब 342 किसानों ने आत्महत्या की घटना ने सरकारी अधिकारियों को उलझन में डाल दिया है क्योंकि इस साल मानसून के दौरान क्षेत्र में काफी अच्छी बारिश हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल के आरंभ से अक्टूबर के पहले हफ्ते तक करीब 838 मराठवाड़ा किसानों ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली जो कि पिछले साल (778) की तुलना में काफी अधिक है। मराठवाड़ा के आठ जिलों में बीड में 93, नांदेड़ और ओस्मानाबाद में 58-58 किसानों ने आत्महत्या की है। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पहले आत्महत्या होने के पीछे खेती में संकट, खराब आर्थिक स्थिति और बैंक के कर्जे को चुकाने में असफलता मुख्य कारण थे। राजस्व विभाग अब इन मामलों की जांच कर रहा है ताकि यह निर्णय लिया जा सके कि इनके परिवार वालों को हर्जाना दिया जाए या नहीं। बीड निवासी डिप्टी कलेक्टर चंद्रकांत सूर्यवंशी ने यह स्वीकार किया कि अच्छे मानसून के बावजूद इस स्थिति को देख सरकार उलझन में है। उन्होंने बताया,’2014 की तुलना में 2015 में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ गया है। इसके पीछे जलसंकट ही मुख्य कारण था। हालांकि हम उम्मीद कर रहे थे कि इस साल आत्महत्या की संख्या में कमी आएगी।‘

    औरंगाबाद जिले को छोड़ मराठवाड़ा के बाकी सात जिले में काफी अच्छी बारिश हुई है। औरंगाबाद में चार महीने में 89.8फीसद बारिश हुई। लातूर (1,100mm) व नांदेड़ (1,094mm) में काफी अच्छी बारिश होने के बावजूद किसानों की आत्महत्या के आंकड़े में कोई कमी नहीं है। किसानों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता जयाजी सूर्यवंशी ने बताया कि मराठवाड़ा के सोयाबीन बेल्ट में काफी अधिक आत्महत्या के मामले देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मराठवाड़ा के वे इलाके जहां बारिश की कमी के कारण स्थिति खराब हो गयी थी वहां इस बार बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी जो सोयाबीन व खरीफ फसल के लिए हानिकर सिद्ध हुई।‘ शुरुआती विश्लेषण के अनुसार, मराठवाड़ा के 15 लाख हेक्टेयर की खेती बाढ़ के कारण खराब हो गयी।

    बारिश, बाढ़ से बेहाल मराठवाड़ा में नौ मरे

    सूखे की चपेट में मराठवाड़ा, देखें तस्वीरें