Move to Jagran APP

उमा ने दी चेतावनी और पुलिस के सामने से निकल गए भाजपा विधायक

वे सदन से बाहर निकले, मीडिया को बयान दिया और चलते बने। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा के चार में से तीन विधायक हुकुम सिंह, सुरेश राणा, संगीत सोम बुधवार को सदन में आए लेकिन आरोपी विधायकों को पकड़ना तो दूर, भारी तादाद में मौजूद पुलिस वारंट भी तामील नहीं करा पाई। भाजपा के तीनों विधायक सदन कार्रवाही में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ बयान देकर चलते बने। इनमें मोस्टवांटेड विधायक संगीत सोम भी थे।

By Edited By: Published: Thu, 19 Sep 2013 08:59 AM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2013 12:12 PM (IST)
उमा ने दी चेतावनी और पुलिस के सामने से निकल गए भाजपा विधायक

लखनऊ [जागरण ब्यूरो]। वे सदन से बाहर निकले, मीडिया को बयान दिया और चलते बने। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी भाजपा के चार में से तीन विधायक हुकुम सिंह, सुरेश राणा, संगीत सोम बुधवार को सदन में आए लेकिन आरोपी विधायकों को पकड़ना तो दूर, भारी तादाद में मौजूद पुलिस वारंट भी तामील नहीं करा पाई। भाजपा के तीनों विधायक सदन कार्रवाही में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ बयान देकर चलते बने। इनमें मोस्टवांटेड विधायक संगीत सोम भी थे।

loksabha election banner

मुजफ्फरनगर दंगे पर सांसत में सपा सरकार

सूत्रों के अनुसार भाजापा विधायकों ने चार बजे यह तय कर लिया था कि अगर एक भी गिरफ्तारी हुई तो सभी विधायक गिरफ्तारी देंगे। जिससे सरकार दबाव में आ गई। इसके बाद आरोपी विधायकों की गिरफ्तारी एक नाटक में बदल गई। भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह, सुरेश राणा और संगीत सोम को लेकर सुबह दस बजे सदन पहुंच गए थे। नामजद विधायक भारतेंदु नहीं आ सके। आरोपी विधायकों ने मुख्यमंत्री के सामने सदन में खूब नारेबाजी की और सरकार भी आरोपियों को जेल भेजने के दावे करती रही। इस बीच विधानभवन के बाहर भारी संख्या में पुलिस लगा कर विधायकों की गिरफ्तारी का माहौल भी बना दिया गया। इस बीच भाजपा ने भी कार्यकर्ताओं की फौज और सभी विधायकों व पूर्व विधायकों को विधान भवन के सामने जुटा लिया। करीब एक घंटे के हंगामें में कार्यकर्ताओं ने विधानभवन के गेट पर चढ़कर नारेबाजी की और पुलिस पूरा तमाशा चुपचाप देखती रही।

मुजफ्फरनगर में पुलिस के सामने हुआ था दंगा

इस दौरान उमा भारती, सतीश महाना, राधा मोहन अग्रवाल व उपेंद्र तिवारी आदि विधायकों के साथ आरोपी विधायक सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचे और मीडिया को बयान देकर निकल गए। विधायकों को वारंट तामील कराने को आयी मुजफ्फरनगर पुलिस दफ्तर के गेट के भीतर नहीं पहुंच सकी।

गैर जमानती वारंट : इधर मुजफ्फरनगर की पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने और भड़काऊ भाषण देने के मामले में सांसद कादिर राना, विधायक संगीत सोम, बसपा विधायक नूर सलीम राना, बसपा विधायक मौलाना जमील, पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा, उनके पुत्र सलमान सईद, पूर्व सभासद असद जमां और व्यापारी एहसान कुरैशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। नगला मंदौड़ में महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में विधायक संगीत सोम, कुंवर भारतेंदु, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत, पूर्व विधायक स्वामी ओमवेश, स्थानीय निवासी हरपाल, बिट्टू और चंद्रपाल के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं।

उमा भारती : दंगे को लेकर सरकार की कार्रवाई पक्षपात पूर्ण होने से भारी आक्रोश है। बिना जांच गिरफ्तारी की गई तो उसका अंजाम सरकार को भुगतना होगा।

संगीत सोम : मुझे गिरफ्तार करने से पहले सरकार आजम खां को जेल भेजे क्योंकि दंगा भड़काने में जो साक्ष्य उनके खिलाफ मिल रहे हैं, वो किसी दूसरे के विरुद्ध नहीं। मैने कोई अपराध नहीं किया है।

जो भी आरोपी हैं, उन्हें वारंट तामील करवा रहे हैं। अभी तक किसी भी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। विशेष टीम जांच कर रही है, जो दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी जरूर होगी।

-आरके विश्वकर्मा, एडीजी/आइजी कानून-व्यवस्था

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.